नालंदा में दिनदहाड़े मर्डर, एयरफोर्स के जवान की गला रेतकर हत्या; छठ पूजा पर आया था घर
नालंदा में मंगलवार को दिनदहाड़े एयरफोर्स के जवान की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रंजीत कुमार के रूप में हुई है। छठ पूजा पर रंजीत छुट्टी लेकर गांव आया था।
नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव में मंगलवार को एयरफोर्स जवान की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। हत्या करने का आरोप चचेरे भाई पर लग रहा है। दोनों के बीच कुछ दिन पहले कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हुआ था। भूमि-विवाद की भी चर्चा है। मृतक भूषण मिस्त्री के 37 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार हैं। वह दिल्ली में एयरफोर्स में टेक्निशीयन के पद पर कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले छठ की छुट्टी लेकर घर आए थे। उनके भाई धर्मवीर कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले पड़ोसी रिश्तेदार से कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हुआ था। उस समय थाने में शिकायत की गयी थी। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था।
उन्होंने आगे बताया कि रंजीत मंगलवार को घर में अकेले थे। घर के लोग बाजार गये थे। उसी दौरान आरोपित ने धारदार हथियार से उनकी गर्दन रेत दी और भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, परिजनों ने चिकित्सक की बात पर यकीन नहीं किया और उन्हें दूसरे अस्पताल ले गये। सूचना पाकर थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि पड़ोसी पर हत्या का आरोप लग रहा है। पहले से भूमि-विवाद चल रहा था।
परिवार के साथ फरार हुआ आरोपित:
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि घटना को अंजाम देने का आरोप आनंदी मिस्त्री के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार पर लग रहा है। दोनों चचेरे भाई बताये जाते हैं। गांव में उनके गले पर तेजधार हथियार से प्रहार किया गया। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। उसके बाद परिजन उन्हें पटना ले गये। वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी। आरोपित पूरे परिवार के साथ फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर की जाएगी।