Hindi Newsबिहार न्यूज़Air fare from Darbhanga to Kolkata is 37 thousand Nitish ministers were also shocked asked when will the skyrocketing fare be taken care of

दरभंगा से कोलकाता का हवाई किराया 37 हजार, नीतीश के मंत्री भी चौंक गए, पूछा- आसमान छूते किराए की कब सुध ली जाएगी?

दरभंगा से कोलकाता की फ्लाइट का किराया 37 हजार के पार पहुंच गया है। जिस पर नीतीश के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर कहा कि यह खबर किसे परेशान नहीं करेगी,आसमान छूते हवाई किराये की सुध कब ली जाएगी?

Sandeep हिन्दुस्तान, पटनाWed, 14 June 2023 01:40 PM
share Share
Follow Us on
दरभंगा से कोलकाता का हवाई किराया 37 हजार, नीतीश के मंत्री भी चौंक गए, पूछा- आसमान छूते किराए की कब सुध ली जाएगी?

दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य शहरों की फ्लाइट का टिकट लेना अब हर किसी के बस की बात नहीं रही। हवाई किराया इतना महंगा हो गया है कि लोग अब प्लेन की बजाय ट्रेन से सफर करना मुनासिब समझ रहे हैं। 14 जून को दरभंगा से कोलकाता का किराया 37 हजार के पार चला गया। लोग भी किराए के रेट देख कर हैरान हैं। वहीं नीतीश सरकार के मंत्री भी इतना महंगा हवाई टिकट देखर चौंक गए हैं। बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय ने कहा ने कि दरभंगा से कोलकाता का हवाई किराया 37 हजार के पार, यह खबर किसे परेशान नहीं करेगी।

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर लिखा-दरभंगा से कोलकाता का हवाई किराया ₹37 हजार के पार, यह खबर किसे परेशान नहीं करेगा? दरभंगा_एयरपोर्ट से निरंतर आसमान छूते हवाई किराये की सुध कब ली जाएगी? नई सुविधाओं का निर्माण कब शुरू होगा।

आपको बता दें दरभंगा से लगभग सभी बड़े शहरों की फ्लाइट के टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसके चलते आम लोगों में मायूसी देखने को मिल रही है। 14 और 15 जून को दरभंगा से अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद तक की यात्रा के लिए लोगों को जेबें खाली करनी पड़ रही हैं। अहमदाबाद के लिए 14 जून को 35 हजार 186 रुपए और 15 जून को 24,792 रुपए में टिकट की बुकिंग चल रही है। वहीं दरभंगा से हैदराबाद के लिए 14 जून को 21,938 और 15 जून को 16,343 रुपए में टिकट उपलब्ध है।  दरभंगा से दिल्ली के लिए 14 जून को यात्रा करने के लिए लोगों को 22 हजार रुपए देने पड़ रहे हैं। ऐसे में लोगों ने अब प्लेन छोड़ ट्रेन में सफर करने का मन बना लिया है। हवाई किराए की कीमतों में इतना इजाफे का जवाब किसी के पास नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें