ADR Report 2023: बिहार के 73% सांसदों के खिलाफ आपराधिक केस, हत्या-रेप जैसे संगीन आरोप
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार 56 सांसदों में से 16 राज्यसभा के हैं और उनमें से 10 आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं, जिसका मतलब है कि 63 प्रतिशत राज्यसभा सांसदों के नाम पर आपराधिक आरोप हैं।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने दावा किया है कि बिहार के 73 फीसदी सांसद आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। एडीआर रिपोर्ट लोकसभा और राज्यसभा चुनावों में अपनी उम्मीदवारी के नामांकन के दौरान जन प्रतिनिधियों द्वारा दायर किए गए हलफनामों पर आधारित है। बिहार में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 56 सांसद हैं और इनमें से 41 पर आपराधिक आरोप हैं।
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार 56 सांसदों में से 16 राज्यसभा के हैं और उनमें से 10 आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं, जिसका मतलब है कि 63 प्रतिशत राज्यसभा सांसदों के नाम पर आपराधिक आरोप हैं और 38 प्रतिशत सांसदों के पर हत्या, हत्या का प्रयास और बलात्कार जैसे गंभीर आपराधिक आरोप हैं। बिहार में 40 लोकसभा सांसद हैं और उनमें से 31 के नाम पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जहां तक देशभर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बात है तो देश में कुल 134 विधायक और सांसद बलात्कार, गैंगरेप या महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने में शामिल हैं। 134 में से 21 सांसद और 113 विधायक हैं।
जब पार्टी-वार आंकड़ों की बात आती है, तो महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपों का सामना करने वाले 44 जन प्रतिनिधियों के साथ भाजपा शीर्ष पर है और उनमें से 10 सांसद और 34 विधायक हैं। दूसरे स्थान पर कांग्रेस है, जिसके 5 सांसद और 20 विधायक समेत 25 जन प्रतिनिधि हैं। आप तीसरे स्थान पर है, जिसके 13 विधायक महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपों का सामना कर रहे हैं। राजद के 4 और जेडीयू के एक विधायक महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपों का सामना कर रहे हैं।