बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच प्रशासनिक फेरबदल, चार आईएएस अफसर का ट्रांसफर
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार में चार आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हुआ है। शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई।
लोकसभा चुनाव के बीच बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के चार अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें से तीन अधिकारियों को नए विभागों में सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव दयानिधान पांडेय को लघु संसाधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। ईखायुक्त गिरिवार दयाल सिंह ईखायुक्त गिरिवर दयाल सिंह को राजस्व पर्षद के सचिव के तौर पर ट्रांसफर किया गया है।
इसी तरह लघु जल संसाधन विभाग की सचिव डॉ. असीमा जैन को नगर विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं, राजस्व पर्षद के मौजूदा सचिव अनिल झा का तबालदा कर उन्हें ईखायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह को नगर विकास विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।
बता दें कि बिहार की 40 सीटों पर सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है। इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे, 7 मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और 1 मई को सातवें चरण का मतदान होगा। सभी चरणों के वोटों की गिनती 4 जून को होगी।