Hindi Newsबिहार न्यूज़A mountain of sorrow fell on an 80 year old man Son daughter in law and daughter died in Vaishali road accident

80 साल के बुजुर्ग पर टूटा दुखों का पहाड़; वैशाली सड़क हादसे में बेटे-बहू और बेटी की मौत, मातम में डूबा गांव

वैशाली सड़क हादसे में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। 80 साल के पुण्यदेव राय के बेटे जितेंद्र राय, बहू और बेटी की मौत हो गई। जिसके बाद पूरा परिवार सदमे में है। वहीं गांव में भी मातम पसरा है।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, वैशालीMon, 29 July 2024 07:37 PM
share Share

बिहार के वैशाली जिले में हुए दर्दनाक हादसे में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। एक हादसे ने पूरा परिवार तबाह कर दिया है। मुजफ्फरपुर के साढाडंबर गांव में रहने वाले परिवार के मुखिया 80 साल के बुजुर्ग पुण्यदेव राय की दुनिया ही उजड़ गई है। इस हादसे में बेटे, बेटी, और बहू को खो दिया है। बेटा जितेंद्र राय ऑटो चलाता है। जिसका एक्सीडेंट ट्रक से हुआ। जिसमें चालक जितेंद्र उसकी पत्नी और बहन की भी मौत हो गई। 

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर ने पूरे गांव को सन्न कर दिया है। वहीं 80 साल के बुजुर्ग घर के दरवाजे पर टकटकी लगाए ताकते रहते है कि शायद उनके अपने वापस आएंगे। लेकिन अब वो दुनिया छोड़ गए हैं। जैसे ही जितेंद्र के घर पर सड़क हादसे की खबर पहुंची। और परिवार के तीन की मौत की सूचना से सबको सन्न कर दिया। गांववालों अब परिवार के सदस्यों को दिलासा दे रहे हैं।

आपको बता दें वैशाली के चकवस कोल्ड स्टोरेज के पास ट्रक-ऑटो की टक्कर में  6 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 5 महिलाएं और ऑटो चालक जितेंद्र राय शामिल हैं। ऑटो में कुल 9 लोग सवार थे। जिसमें 6 की मौत हो गई है। जबकि तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि सभी लोग बुढ़िया मईया मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। सभी मृतक मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 साढाडंबर गांव के निवासी है। 

हाजीपुर से मुजफ्फरपुर लौटने के दौरान ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। और मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि 4 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। इस सड़क हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने भी दुख जताया है। और कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें