Hindi Newsबिहार न्यूज़6 Sikh devotees injured pelted with stones returning from patna to mohali

बिहार: पटना से पंजाब लौट रहे सिख श्रद्धालुओं के ट्रक पर चंदाउगाही के लेकर पथराव, 6 घायल  

तख्‍त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब से दर्शन कर पंजाब के मोहाली लौट रहे सिख श्रद्धालुओं के ट्रक पर चंदाउगाही को लेकर आरा-सासाराम उच्‍च पथ पर चरपोखरी के पास कुछ असामाजिक तत्‍वों ने...

Ajay Singh एएनआई, पटनाMon, 17 Jan 2022 07:30 AM
share Share

तख्‍त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब से दर्शन कर पंजाब के मोहाली लौट रहे सिख श्रद्धालुओं के ट्रक पर चंदाउगाही को लेकर आरा-सासाराम उच्‍च पथ पर चरपोखरी के पास कुछ असामाजिक तत्‍वों ने पत्‍थरबाजी कर दी। इस घटना में छह श्रद्धालु घायल हो गए हैं। पुलिस, पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार चंदा उगाही को लेकर चरपोखरी के पास असामाजिक तत्‍वों ने अचानक पत्‍थरबाजी शुरू कर दी। इसमें घायल सभी श्रद्धालुओं का चरपोखरी पीएचसी में इलाज कराया गया। हमले में घायल सभी लोग पंजाब के मोहाली के रहने वाले हैं। वे प्रकाश पर्व संपन्न होने के बाद पटना से ट्रक पर सवार होकर मोहाली पंजाब लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रक पर कुल 40 पुरुष और 20 महिलाएं सवार थीं। भोजपुर जिले में आरा-सासाराम पथ पर चरपोखरी के टोला में कुछ युवक यज्ञ और मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा वसूल रहे थे। 

चंदे के लिए वहां सिख श्रद्धालुओं के ट्रक को भी रोका गया। युवकों ने ट्रक ड्राइवर तजिंदर सिंह से चंदा मांगा। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया। असामाजिक तत्‍वों ने ड्राइवर को ट्रक से खींचकर पिटाई शुरू कर दी। जब ट्रक में सवार श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया तो उन्‍होंने पत्‍थरबाजी शुरू कर दी जिसमें छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें