Hindi Newsबिहार न्यूज़6 including MLA found coronavirus infected in Gaya Covid test done before meeting PM Modi

गया में विधायक समेत 6 कोरोना संक्रमित मिले, पीएम मोदी से मिलने से पहले हुआ था कोविड टेस्ट

बिहार के गया जिले में विधायक समेत 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से पहले इनका कोविड टेस्ट कराया गया था, जिसमें पुष्टि हुई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, गयाSun, 3 March 2024 06:20 AM
share Share

बिहार में एक बार फिर कोविड संक्रमण की चिंता बढ़ गई है। गया जिले में एक माह बाद फिर एक बार कोरोना संक्रमित मिले हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गया आगमन के दौरान उनसे मिलने वालों का पहले कोविड टेस्ट कराया गया था। इनकी जांच के दौरान 6 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक विधायक भी शामिल है। सिविल सर्जन डा. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पीएम मोदी से मिलने से पहले सभी लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य राजनेता सहित कुल 187 लोगों का कोविड टेस्ट हुई। इनमें से 6 लोक संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। इनमें पहले से खांसी-सर्दी के लक्षण थे। सभी ठीक हैं। किसी प्रकार की परेशानी की बात नहीं है।

जिले में 29 दिसंबर 2023 को दो कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद बीच-बीच में कोरोना संक्रमित मिलते रहे। वहीं, 30 जनवरी 2024 को अंतिम बार 647 लोगों की जांच में पांच संक्रमित मिले थे। फरवरी माह में एक भी संक्रमित नहीं मिले। वहीं, मार्च महीने में छह संक्रमित मिले है। वर्तमान समय में अस्पताल में एक भी संक्रमित नहीं है।

मगध मेडिकल में कोरोना के लिए 36 बेड सुरक्षित
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के लिए प्रीफैबरीकेटेड वार्ड में 36 बेड सुरक्षित रखा गया है। जहां आईसीयू की भी सुविधा है। मगध मेडिकल अधीक्षक डॉ. विनोद शंकर सिंह ने बताया कि चिकित्सक, नर्स व पैरामेडिकल स्टाप को एक्टिव मोड में रखा गया है। सभी प्रकार की दवा की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 782 बेड है। इसके अलावे यहां तीन ऑक्सीजन प्लांट है। सभी की जांच कर एक्टिव मोड में रखा गया है। अगर यहां मरीज भर्ती होते है तो किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। हम लोग इससे निपटने के लिए तैयार है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें