Hindi Newsबिहार न्यूज़6 districts DM transferred in Bihar 8 IAS officers also transferred see full list

बिहार में 6 जिलों के डीएम समेत 8 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर: देखें लिस्ट

बिहार के छह जिलों के जिलाधिकारी  सहित 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया और एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाTue, 26 Sep 2023 02:46 PM
share Share

बिहार के छह जिलों के जिलाधिकारी सहित आठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है और एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मुंगेर, शिवहर,जमुई, रोहतास, औरंगाबाद एवं किशनगंज में नये जिलाधिकारियों की तैनाती की गयी है। 

अधिसूचना के अनुसार जमुई के डीएम अवनीश कुमार सिंह को मुंगेर, प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार को शिवहर का डीएम बनाया गया है। पंकज कुमार मौजूदा डीएम के 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति (प्रभार त्याग करने ) के बाद पदभार ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव राकेश कुमार को जमुई का डीएम बनाया गया है। मध्याह्न भोजन के निदेशक मिथिलेश मिश्र को प्राथमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

मुंगेर के डीएम नवीन कुमार को रोहतास, किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री को औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है। वहीं, रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। औरंगाबाद के डीएम सुहर्ष भगत को राज्य स्वास्थ्य समिति में अपर कार्यपालक निदेशक बनाया गया है। वित्त विभाग के संयुक्त सचिव तुषार सिंगला को किशनगंज का डीएम बनाया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख