बिहार में बुजुर्गों को हर महीने मिलती है 500 रुपये की पेंशन, इन दस्तावेजों की होगी जरूरत, ऐसे करें आवेदन
बिहार की राज्य सरकार बुजुर्ग लोगों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना चलाती है। जिसके तह 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को हर महीने 400 से 500 रुपये तक की पेंशन दी जाती है।
बिहार की राज्य सरकार बुजुर्ग लोगों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना चलाती है। जिसके तह 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को हर महीने 400 से 500 रुपये तक की पेंशन दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य बुजुर्गों को सशक्त बनाना है जिससे उन्हें अपने छोटे-मोटे खर्चों के लिए किसी पर आश्रित न रहना पड़े। यदि बुजुर्ग की उम्र 60 साल से लेकर 79 साल तक है तो ऐसे में 400 रुपये प्रति महीने मिलता है । वहीं 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 500 रुपये पेंशन मिलती है।
हालांकि इस योजना को लेकर कुछ आवश्यक शर्ते हैं। जैसे बुजुर्ग किसी सरकारी लाभ के पद पर कभी ना रहा हो। वह बिहार का स्थायी निवासी होने के साथ 60 साल की उम्र पूरी कर चुका है।
डॉक्यूमेंट्स
पैन कार्ड
आधार कार्ड
वोटर आईडी
आयु प्रमाण पत्र
बैंक डिटेल
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की वेबसाइट https://www.sspmis.bihar.gov.in/CheckMvpyAadharAuth पर जाएं।
यहां जिला, प्रंखड समेत अन्य डिटेल भर लें।
इसके बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा, इसे भरने के बाद डॉक्टूमेंट्स अपलोड कर दें।
अंत में फाइन सबमिट पर क्लिक कर दें।