Hindi Newsबिहार न्यूज़49 lakh voters of Patna will elect MP Voting on Patna Sahib Pataliputra seat on June 1 nomination till May 14

पटना के 49 लाख वोटर्स चुनेंगे सांसद; पटना साहिब, पाटलिपुत्र सीट पर 1 जून को मतदान, 14 मई तक नामांकन

पटना जिले के 49 लाख से ज्यादा मतदाता सांसद का चुनाव करेंगे। पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होगा। 14 मई नामांकन की आखिरी तारीख है।

Sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 17 March 2024 06:45 AM
share Share
Follow Us on

पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान होगा। इसकी अधिसूचना 7 मई को जारी होगी। 14 मई तक प्रत्याशी नामांकन करा सकेंगे। 17 मई तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत अशोक कपिल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में शनिवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। पटना जिला के 49 लाख 11 हजार 76 मतदाता पटना साहिब, पाटलिपुत्र और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे।

इनमें बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज और विक्रम विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा के लिए मतदान करेंगे। वहीं पटना जिला के मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मुंगेर लोकसभा का 13 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने बताया की विधि व्यवस्था एवं आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। इसके लिए 42 उड़न दस्ता, 132 स्थैतिक निगरानी दल, 43 वीडियो सर्विलांस टीम, 42 वीडियो व्यूइंग टीम, 502 सेक्टर पदाधिकारी को तैनात किया गया है। इसके साथ ही जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में 31 और जिला के अंदर 112 चेक पोस्ट बनाये गये हैं। चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच की जाएगी। इस दौरान जो भी आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

पटना जिला के 4877 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान पटना जिला के 4877 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 25 लाख 76 हजार 433 पुरुष और 23 लाख 24 हजार 570 महिला मतदाताओं के साथ ही 173 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। वहीं पटना साहिब लोकसभा के 2129 मतदान केंद्रों पर 22 लाख 63 हजार 319 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 11 लाख 92 हजार 226 पुरुष, 10 लाख 70 हजार 984 महिला और 109 थर्ड जेंडर मतदाता है।

पाटलिपुत्र लोस क्षेत्र के 2157 मतदान केंद्रों पर 20 लाख 52 हजार 596 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 10 लाख 77र हजार 192 पुरुष, 9 लाख 75 हजार 347 महिला और 57 थर्ड जेंडर मतदाता है। वहीं पटना जिला के बाढ़ और मोकामा विस क्षेत्र के 591 मतदान केंद्रों पर 5 लाख 85 हजार 261 मतदाता मुंगेर लोकसभा के लिए मतदान करेंगे। इनमें 3 लाख 7 हजार 15 पुरुष, 2 लाख 78 हजार 239 महिला और 7 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है।

डीएम ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के 24 घंटे के अंदर राइटिंग, पोस्टर-पंपलेट, कटआउट-होडिंग, बैनर, झंडा, आदि को सरकारी कार्यालय और सरकारी कैंपस से हटा दिया जाएगा। इसके साथ उपरोक्त सभी सामग्री को 48 घंटे के अंदर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, रोड, पोल, नगर पालिका भवन आदि से हटा दिया जाएगा।

निर्वाचन की घोषणा के 72 घंटे के अंदर आदर्श आचार संहिता से संबंधित सभी गतिविधियों का अनुपालन निश्चित कराया जाएगा। सरकारी संपत्ति का प्रयोग राजनीतिक विज्ञापन के लिए नहीं किया जाएगा। स्कूल व कॉलेज के मैदानों का उपयोग करने के लिए राजनीतिक दलों को प्रबंधन से एनओसी लेना होगा।

पटना जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु के 1 लाख 15 हजार 746 मतदाता है। सरकारी सेवा के मतदाताओं की संख्या 12834 है। इन मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा डाक मतपत्र की भी व्यवस्था की गयी है। पटना जिला में 4877 बीएलओ है। डीएम ने बताया कि फोटो मतदाता सूची में छायाचित्र और मतदाता फोटो पहचान पत्र का शत-प्रतिशत आच्छादन है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें