Bihar Corona update: बिहार के 13 जिलों में मिले 42 नए कोरोना मरीज, IGIMS में आज होगी मॉक ड्रिल
कोरोना संक्रमितों को लेकर अस्पतालों की तैयारियों को जांचने और समीक्षा के लिए सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में मॉकड्रिल होगा।
बिहार के 13 जिलों में रविवार को कोरोना के 42 नए मरीज मिले हैं। सबसे अधिक पटना में 14 केस मिले हैं। इस बीच कोरोना संक्रमितों को लेकर अस्पतालों की तैयारियों को जांचने और समीक्षा के लिए सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में मॉकड्रिल होगा। इसमें एंबुलेंस से कोरोना संक्रमण से गंभीर मरीजों को लाने से लेकर उनके चिकित्सकीय प्रॉटोकॉल तक को परखा जाएगा।
आईजीआईएमएस के उप निदेशक सह अस्पताल अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि ड्रिल के दौरान संक्रमित मरीज को एंबुलेंस से उतारने के बाद स्ट्रेचर पर लेकर त्वरित गति से कोरोना वार्ड में शिफ्ट करने। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक जांच करने। ऑक्सीजन मास्क से लेकर वेंटीलेटर तक मरीज को उपलब्ध कराने का अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा अस्पताल किसी भी तरह के आपातकाल के लिए पूरी तरह तैयार है। कल होने वाले मॉकड्रिल में तैयारियों की गंभीरता से समीक्षा की जाएगी।
रविवार को राजधानी पटना में सबसे अधिक 14, भागलपुर में 6 तथा खग़ड़िया, मुंगेर और वैशाली जिले में तीन-तीन मरीज मिले हैं। अरवल, गया, मुजफ्फरपुर, रोहतास और सीतामढ़ी में दो-दो मरीज मिले हैं। वहीं, औरंगाबाद, बेगूसराय और पूर्वी चंपारण में एक-एक नए मरीज मिले हैं। कुल 49 हजार 369 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिनमें 42 पॉजिटिव मिले हैं।