पटना: हवाला का कारोबार और साइबर ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार, 45 एटीएम संग 3 लाख रुपये बरामद
हवाला का कारोबार और साइबर ठगी करने वाले चार अपराधियों को दीघा थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। सभी को दीघा-आशियाना मोड़ के पास से पकड़ा गया है। दरअसल, रात के वक्त कार सवार...
हवाला का कारोबार और साइबर ठगी करने वाले चार अपराधियों को दीघा थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। सभी को दीघा-आशियाना मोड़ के पास से पकड़ा गया है। दरअसल, रात के वक्त कार सवार संदिग्ध युवक कुर्जी मोड़ के पास घूम रहे थे। तभी दीघा थानेदार मनोज सिंह ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। इस बीच गश्ती कर रहे थानेदार ने अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया तभी एकाएक उनकी गाड़ी बंद हो गई। पुलिस ने फौरन चारों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों में मोतिहारी का सुमित, बेतिया के जकौटिया का चुन्नु, बेतिया के जकौटिया का वीरेंद्र और बेतिया के जोगापट्टी का गौरव शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक ये सभी साइबर क्राइम के अलावा हवाला के कारोबार से जुड़े हैं। पन्ना के एक बड़े व्यवसायी से रुपये लेकर युवक लौट रहे थे। सूत्रों की मानें तो बेतिया के रहने वाले हवाला कारोबारियों के सरगना संजय यादव के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिल गई है।
लॉट्री निकलने के नाम पर करते हैं ठगी
लॉट्री निकलने के नाम पर भी इस गिरोह के शातिर ठगी करते हैं। दूसरों से अपने खाते में रुपये डलवाने के अलावा बैंककर्मी बनकर उनके एटीएम का पिन और कार्ड नंबर जानकर ये साइबर अपराधी खाते से रुपये भी उड़ा लिया करते हैं। अब तक ऐसी कई घटनाओं को अपराधी अंजाम द चुके हैं।
दूसरे के खाते और एटीएम का इस्तेमाल करते हैं शातिर
अपराधी गरीब तबके के लोगों के खातों का इस्तेमाल करते हैं। उन्हीं खातों में ठगी के रुपये मंगवाये जाते हैं। इन्हीं खातों का इस्तेमाल हवाला के कारोबार के लिये भी किया जाता है। खाता और एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने के एवज में गिरोह सरगना खाताधारक को पांच से छह हजार रुपये देता है। ठगी की जांच करने के बाद अगर पुलिस खाताधारक तक पहुंच भी गयी, फिर भी सरगना का पता लगाना मुश्किल होगा।
गिरोह का नेपाल कनेक्शन
बेतिया और मोतिहारी के रहने वाले सरगना का कनेक्शन नेपाल से भी होने की संभावना है। हवाला के कारोबार का कनेक्शन वहां से भी हो सकता है। संजय के पकड़े जाने के बाद इस बात का खुलासा होगा। वैसे पुलिस सूत्रों की मानें तो हवाला कारोबार के पहलू पर पुलिस इस गिरोह के सभी सदस्यों और सरगना का मोबाइल नंबर खंगाल रही है।