Hindi Newsबिहार न्यूज़25 thousand teachers will get appointment letters on January 13 bihar CM Nitish kumar will give joining letters at patna Gandhi Maidan

25 हजार शिक्षकों को 13 जनवरी को मिलेगा नियुक्ति पत्र, गांधी मैदान में सीएम नीतीश देंगे ज्वाइनिंग लेटर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 जनवरी को राजधानी पटना के गांधी मैदान में 25,000 शिक्षकों को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। 29 जिलों के 25,000 शिक्षक 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। 

Malay Ojha लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 3 Jan 2024 06:58 PM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा दूसरे चरण में चयनित 25 हजार शिक्षकों को गांधी मैदान में 13 जनवरी को नियुक्ति-पत्र सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन अभ्यर्थियों को औपबंधित नियुक्ति-पत्र सौपेंगे। वहीं, इस दिन राज्य के अन्य जिलों में भी नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह होगा। इसके साथ-साथ पहले चरण में पूरक रिजल्ट वाले 2772 शिक्षकों को भी नियुक्ति-पत्र सौंपा जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने बुधवार को सभी प्रमंडलों और जिलों को दिशा-निर्देश भेज दिया है। 

बीपीएससी द्वारा पहले चरण में नियुक्त शिक्षकों को भी दो नवंबर, 2023 को गांधी मैदान  समेत अन्य जिलों में औपबंधिक नियुक्तिपत्र सौंपा गया था। इसी तर्ज पर दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों के लिए कार्यक्रम तय किये गये हैं। दूसरे चरण में 92 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, जिनकी काउंसिलिंग जिलों में चल रही है। पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति-पत्र पाने वाले शिक्षकों को चयन कर बसों से जिलों से भेजा जाएगा। शेष शिक्षकों को जिले में ही समारोह आयोजित नियुक्ति-पत्र दिये जाएंगे। 600 से अधिक बसों से शिक्षक पटना लाए जाएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग में छह जनवरी को एक बैठक में रखी गयी है। 

29 जिलों के शिक्षक आएंगे
पटना समेत छह प्रमंडल के 29 जिलों के शिक्षक गांधी मैदान आएंगे। तीन प्रमंडल भागलपुर, कोशी और पूर्णियां के सभी जिलों के शिक्षक गांधी मैदान नहीं आएंगे। इन्हें जिले में ही औपबंधिक नियुक्ति-पत्र दिये जाएंगे। पटना, नालंदा और वैशाली जिले के सभी चयनित शिक्षक 13 को पटना आएंगे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें