Hindi Newsबिहार न्यूज़23 march Bihar bandh protest against YouTuber Manish Kashyap arrest

यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विराेध में 23 मार्च को बिहार बंद का आह्वान

आशुतोष कुमार ने कहा है कि प्रशासन ने जानबूझकर मनीष कश्यप को फर्जी वीडिया केस में फंसाया है। हम इस घटना का विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि जांच होने के बाद मनीष कश्यप को छोड़ दिया जाए।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाWed, 22 March 2023 09:34 PM
share Share
Follow Us on

तमिलनाडु प्रकरण में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थकों ने 23 मार्च को  बिहार बंद का आह्वान किया है। ब्राह्मण भूमिहार समाज के नेता आशुतोष कुमार ने कहा है कि प्रशासन ने जानबूझकर मनीष कश्यप को फर्जी वीडिया केस में फंसाया है। हम इस घटना का विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि जांच होने के बाद मनीष कश्यप को छोड़ दिया जाए।

इस बीच ईओयू ने मनीष कश्यप की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। मनीष कश्यप की रिमांड अवधि बढ़ाने की मुख्य वजह उससे कई अहम तथ्यों और उसके पास से बरामद संवेदनशील जानकारियों पर पूछताछ करना है। अब तक की जांच में मनीष कश्यप के खिलाफ पेड न्यूज चलाने के साक्ष्य बड़े स्तर पर मिले हैं। कई खबरों को चलवाने के लिए कुछ खास लोगों से कई किस्तों में राशि ली गई है। 

वहीं तमिलनाडु में तथाकथित हिंसा से जुड़े फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में एक अन्य आरोपी नागेश सम्राट उर्फ नागेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने नागेश को पटना के रूकनपुरा इलाके से बुधवार को दबोचा। गिरफ्तार करके उससे पूछताछ चल रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें