Hindi Newsबिहार न्यूज़142 criminals Mafia Naxalites corrupt officials properties to be sealed in Bihar

बिहार में माफिया, नक्सली और भ्रष्ट अधिकारियों की खैर नहीं, 142 अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी

इस सूची में सबसे ज्यादा 30 से अधिक नाम शराब माफिया या तस्करों के हैं। इस सूची के आधार पर ईडी लिस्ट तैयार करेगी, जिन्होंने करोड़ों की चल एवं अचल संपत्ति जमा कर ली है।

Jayesh Jetawat कौशिक रंजन, हिन्दुस्तान, पटनाFri, 14 April 2023 06:01 AM
share Share

बिहार में अपराधियों, माफिया और नक्सलियों की अब खैर नहीं। इनकी अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए इसकी पूरी फेहरिस्त अपडेट करके ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को भेज दी गई है। 142 अपराधियों के खिलाफ पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के अंतर्गत कार्रवाई कर संपत्ति जब्त करने के लिए यह प्रस्ताव आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने भेजा है।

आय से अधिक संपत्ति मामले में पकड़े गए कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। इन पर पहले राज्य की जांच एजेंसी ईओयू या विशेष निगरानी इकाई के स्तर से शिकंजा कसा जा चुका है। इस सूची में सबसे ज्यादा 30 से अधिक नाम शराब माफिया या तस्करों के हैं। इसमें आधा दर्जन नाम दूसरे राज्यों से पकड़े गए शराब माफिया या सप्लायर के हैं, जिन्हें दूसरे स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। इस सूची के आधार पर ईडी लिस्ट तैयार करेगी, जिन्होंने करोड़ों की चल एवं अचल संपत्ति जमा कर ली है। इन पर इंफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

जिन कुख्यात शराब माफिया के नाम सूची में हैं, उसमें राज कुमार यादव, अनिरुद्ध सिंह, मो. एकरामुल, सुधीर कुमार मंडल, जुगनू ओझा, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, मनीश शाह, प्रदीप यादव, बसंत सिंह, पंकज राय, विक्रम यादव, कन्हैया कुमार, विक्रम यादव, अमरनाथ शाह, जितेंद्र राय समेत अन्य शामिल हैं। इसमें दूसरे राज्यों से पकड़े गये माफियाओं में त्रेता सवालिया सिंह, जीते ऊर्फ जितेंद्र, चंदन कुमार, रविंद्र बिंदर, विश्वजीत जैसे नाम शामिल हैं।

इन अफसरों और माफिया पर जारी है कार्रवाई
बिहार के 49 अपराधियों, माफियाओं, तस्कर और भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर ईडी कार्रवाई कर चुकी है। मुख्य रूप से सृजन घोटाला की नामजद अभियुक्त जयश्री ठाकुर (भागलपुर की तत्कालीन एडीएम), मो. यूनूस (कैमूर के तत्कालीन प्रवर्तन अवर निरीक्षक), नक्सली प्रद्युमन शर्मा, डकैत जय प्रकाश मंडल, उग्रवादी डॉ. अरविंद कुमार, नक्सली रामायण राय, उग्रवादी संदीप यादव एवं मुसाफिर सहनी, शराब तस्कर किशोर यादव, बिल्डर अनिल कुमार सिंह, शराब कारोबारी मोहित जैन समेत अन्य कई प्रमुख नाम शामिल हैं।

ईओयू एडीजी नैयर हसनैन खान ने कहा कि माफिया, अपराधियों, तस्करों समेत अन्य की यह सूची ईडी को भेजी गई है। ताकि इन पर पीएमएलए के तहत कार्रवाई हो सके। आपराधिक गतिविधि से संपत्ति अर्जित करने वाले ऐसे कुछ अन्य लोगों की जांच अभी चल रही है और जल्द ही कुछ अन्य नाम भी ईडी को भेजे जायेंगे। अपराध से संपत्ति अर्जित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें