Hindi Newsबिहार न्यूज़Storm Dana weakened as it reached Bihar light rain in 18 districts mercury dropped in the entire state

बिहार आते-आते तूफान 'दाना' का निकला दम, 18 जिलों में हल्की बारिश, पूरे राज्य का लुढ़का पारा

बिहार में तूफान दाना की एंट्री तेज हवाओं और हल्की बारिश के साथ हुई। लेकिन शाम होते-होते कमजोर पड़ गया। हालांकि पूरे राज्य के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने एक-दो जगहों पर बारिश की आशंका जताई है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 Oct 2024 10:24 PM
share Share

बिहार में दाना तूफान तेज हवा और बारिश लेकर आया। हालांकि तूफान का असर राज्य में शुक्रवार की शाम से कमजोर पड़ गया। तूफान का असर पूरी तरह खत्म होने पर हवा की गति भी धीमी पड़ जाएगी। हालांकि शनिवार को पटना सहित प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहने के आसार हैं। एक-दो जगहों पर बारिश भी हो सकती है।

शुक्रवार को पटना सहित 18 जिलों में बूंदाबांदी और हल्की से मध्य स्तर की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दाना तूफान के लैंड फॉल की प्रक्रिया पूरी हो गई। दाना तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति के साथ कमजोर होकर तटीय ओडिशा के ऊपर केंद्रित हो गया है।

इन जिलों में दाना की वजह से हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को 18 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की गई। सीवान और नवादा में 1.4, पटना में 0.6, बेगूसराय और गया में 0.2, जमुई में 0.8, लखीसराय में 0.4, मुंगेर में 5, बांका में 3.1, भागलपुर में 8.1, खगड़िया में 8.8, सहरसा में 1.1, मधेपुरा में 5.2, पूर्णिया में 13.3, कटिहार में 11.7, अररिया में 2, किशनगंज में 0.6 और शेखपुरा में एक मिलीमीटर बारिश हुई।

पूरे बिहार में न्यूनतम पारा गिरा

तूफान दाना के कारण पटना सहित प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया। बादल छाए रहने और बूंदाबांदी और बारिश के कारण पटना सहित 34 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी में रिकॉर्ड किया गया। पटना का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान गिरने और बादल तथा बारिश के कारण दिन में भी लोगों को सिहरन का अहसास हो रहा है।

अधिकतम में भी दर्ज की गई कमी

प्रदेश में शुक्रवार को दाना तूफान के प्रभाव से कई शहरों का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया। पटना के अधिकतम तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। राजधानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 33.8 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी रहा। 29 शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें