Hindi Newsबिहार न्यूज़state food corporation agm shot by truck driver after he reject rice

राज्य खाद्य निगम के गोदाम से खराब चावल मिला, ट्रक ड्राइवर ने AGM को मार दी गोली

पिछले कई दिनों से राज्य खाद्य निगम से उपलब्ध करायी जाने वाली चावल के खराब होने की शिकायत मिल रही थी। ट्रक चालक द्वारा चावल लाया जा रहा था। उसे गोदाम में रखते समय ही चावल को खराब होने की बात कहकर अधिकारी द्वारा रिजेक्ट क्ररने के लिए कहा गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, कटिहारMon, 12 Aug 2024 10:23 AM
share Share

बिहार के कटिहार जिले में राज्य खाद्य निगम के AGM को गोली मार दी गई। नगर थाना क्षेत्र के गरेड़ी टोला में रविवार शाम छह बजे बाइक सवार बदमाश ने राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के एजीएम ज्योति शंकर को गोली मार दी। पटना के बोरिंग रोड निवासी एजीएम की कमर और पेट के बीच में गोली लगी है। गोली लगने से एजीएम गंभीर रूप से जख्मी होकर बाइक से गिर गए। इसके बाद घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से पहले सदर अस्पताल, फिर केएमसीएच और उसके बाद पूर्णिया के निजी अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया है। वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जख्मी ज्योति शंकर ने बताया है कि एसएफसी द्वारा खराब चावल दिया गया था। खराब चावल के कारण ही उन्हें ट्रक चालक ने गोली मार दी। चिकित्सक के अनुसार जख्मी की कमर और पेट के बीच में गोली फंसी हुई है। घटना की सूचना पर एसपी जितेंद्र कुमार और एएसपी सह एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि घटना को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जख्मी ने पुलिस को बताया कि वह तिनगछिया एसएफसी गोदाम से बाइक से नया टोला की ओर आ रहे थे।

वह गरेड़ी टोला से नया टोला जाने वाली सड़क पर शिवमंदिर चौक के समीप पहुंचे ही थे कि बाइक सवार बदमाश ने उसे गोली मार दी। एसपी ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। एक गोली जख्मी की कमर के समीप फंसी है। इससे प्रतीत हो रहा कि बदमाश ने दो राउंड गोली चलायी है। एसपी ने बताया कि जख्मी ने गोली मारने वाले बाइक सवार की पहचान ट्रक चालक के रूप में की है। कटिहार के ही एक ट्रक चालक की शिनाख्त कर ली गई है। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

घायल एजीएम से मिले पूर्णिया के सांसद पप्पू

इधर घटना की जानकारी मिलने पर सांसद पप्पू यादव ने घायल से मुलाकात की है। दिल्ली से पूर्णिया लौटे सांसद पप्पू यादव ने सबसे पहले मेक्स सेवन अस्पताल जाकर एजीएम से मिले। डॉक्टरों से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

घटना के बाद गरेड़ी टोला के लोग दहशत में

गरेड़ी टोला में बाइक सवार बदमाशों को बाइक सवार एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक को गोली मारने की घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना स्थल पर जांच करने के बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार को घटना स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। साथ ही गश्ती दल द्वारा निरंतर गश्ती करवाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है।

रिजेक्ट चावल बना एजीएम के लिए जानलेवा

पिछले कई दिनों से राज्य खाद्य निगम से उपलब्ध करायी जाने वाली चावल के खराब होने की शिकायत मिल रही थी। ट्रक चालक द्वारा चावल लाया जा रहा था। उसे गोदाम में रखते समय ही चावल को खराब होने की बात कहकर अधिकारी द्वारा रिजेक्ट क्ररने के लिए कहा गया। चावल रिजेक्ट करने में मामले में ट्रक चालक ने एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक को गोली मार जान लेने का प्रयास किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें