पिता की जान की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपया, सुपारी देकर बाप का मर्डर कराने वाले बेटे की कहानी...
उसने हत्या की बात कबूल की और बताया कि घटना को अंजाम देने में यूपी के गाजीपुर जिले के असावर गांव निवासी छोटेलाल गोंड के पुत्र सुरेंद्र गोंड और लवकुश राय के पुत्र रोहित राय के साथ ही शहर के सोहनीपट्टी मुहल्ला निवासी राजेंद्र प्रसाद का पुत्र अमर कुमार भी शामिल था।
बिहार में एक हत्याकांड को लेकर सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया है कि मृतक के बेटे ने ही अपने बाप की सुपारी दी थी। मामला बक्सर जिले का है। शहर के कोईरपुरवा मुहल्ला स्थित अंग्रेज कब्रिस्तान के पास बीते 5 अगस्त की रात हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले का हैरतअंगेज पहलू यह है कि हत्या मृतक के बेटे ने ही सुपारी देकर कराई थी। इस कांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
बता दें कि बीते 5 अगस्त की रात अंग्रेज कब्रिस्तान के पास कोईरपुरवा निवासी मलाई सिंह 55 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। इस दौरान शहर के नेहरू नगर निवासी गोविंद रावत के पुत्र संजय रावत को गिरफ्तार किया गया, जो अपराधी प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ टाउन थाना में चार मामले पहले से दर्ज हैं। पूछताछ में उसने घटना की सारी रामकहानी बता दी।
उसने हत्या की बात कबूल की और बताया कि घटना को अंजाम देने में यूपी के गाजीपुर जिले के असावर गांव निवासी छोटेलाल गोंड के पुत्र सुरेंद्र गोंड और लवकुश राय के पुत्र रोहित राय के साथ ही शहर के सोहनीपट्टी मुहल्ला निवासी राजेंद्र प्रसाद का पुत्र अमर कुमार भी शामिल था। पुलिस ने संजय सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक बाइक भी बरामद हुई है। हालांकि हत्या में प्रयुक्त हथियार अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। मलाई सिंह के बेटे संजय सहित एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
महज एक लाख साठ हजार में कर दिया बाप की जान का सौदा : इस मामले में पकड़े गए अपराधी संजय रावत ने पुलिस को बताया कि मलाई सिंह की हत्या के लिए उनके बेटे संजय सिंह ने ही सुपारी दी थी। इसके एवज में उसने संजय और उसके साथियों को एक लाख साठ हजार रुपये दिए थे। बता दें कि संजय ने ही पिता की हत्या के बाद अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि पुलिस ने अब उसे भी आरोपी बना लिया है। पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस कप्तान के अनुसार हत्याकांड का खुलासा करने में टाउन डीएसपी धीरज कुमार, इंस्पेक्टर संजय सिन्हा व उनकी पुलिस टीम का महत्वपूर्ण रोल रहा।