Hindi Newsबिहार न्यूज़Solver gang active in constable recruitment exam 5 members arrested Bluetooth laptop and check recovered

सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग एक्टिव, 5 मेंबर गिरफ्तार, ब्लूटूथ, लैपटॉप और चेक बरामद

सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 5 सदस्यों को धर दबोचा है। जिनके पास से ब्लूटूथ, लैपटॉप और चेक बुक बरामद हुई है। छपरा में सॉल्वर गैंग उदय ओझा गिरोह के तीन सदस्य भगवान बाजार थाना क्षेत्र से धराये गए हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 10:24 PM
share Share
Follow Us on

दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को छपरा और शेखपुरा से सॉल्वर गैंग के पांच सदस्य पकड़े गए। छपरा से तीन जबकि शेखपुरा से दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से ब्लू टूथ, लैपटॉप व अन्य कागजात मिले हैं। छपरा में सॉल्वर गैंग उदय ओझा गिरोह के तीन सदस्य भगवान बाजार थाना क्षेत्र से धराये।

इनकी पहचान मढ़ौरा के पूर्णडीह रविकेश सिंह, नगरा थाना क्षेत्र के बन्नी गांव के रणधीर कुमार सिंह व रजनीश कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गैंग के सरगना कृष्णकांत सिंह और उदय ओझा की गिरफ्तारी को टीम गठित की गई है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से मैट्रिक और इंटर के सर्टिफिकेट, ब्लूटूथ, चेक बुक, दो पासबुक, एक लैपटॉप बरामद हुआ है।

वहीं, शेखपुरा के डीएम हाईस्कूल केंद्र से एक परीक्षार्थी को ब्लूटूथ के साथ पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर सॉल्वर गैंग से जुड़े भागलपुर के बुधु चौक थाना के गौवघटा गांव निवासी अमृत कुमार और मनोखर थाना क्षेत्र के बजियादुर गांव के योगेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 17 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए।

नकल के आरोप में पकड़ा गया परीक्षार्थी राजीव कुमार भी भागलपुर के कहलगांव के कारीकादो गांव निवासी है। एसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि अमृत और योगेश स्कूल के पास स्थित लालबाग मोहल्ले की पूजा कुमारी के घर में बैठकर ब्लूटूथ से परीक्षार्थी को नकल करा रहे थे।

ये भी पढ़ें:नीट पेपर लीक: CBI को बड़ी सफलता, सॉल्वर रौनक राज को मुंबई से दबोचा

आयोग से मिली सूचना के अनुसार, 2 लाख 97 हजार 915 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था। इनमें 2 लाख 42 हजार 998 अभ्यर्थियों ने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड किया। अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अभ्यर्थियों की उपस्थिति करीब 65 फीसदी रही। लिखित परीक्षा के लिए 545 केंद्र बनाए गए हैं।

सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों की बॉयोमेट्रिक हाजिरी अंगूठे के निशान से ली गई। सभी केंद्रों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई गई। इसके लिए सिपाही पर्षद में कमांड और कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाए गए थे। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। तीसरे चरण की परीक्षा 18 अगस्त को आयोजित होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें