Hindi Newsबिहार न्यूज़Smoke suddenly started rising from Dibrugarh Rajdhani Express train stopped at Kishanganj station

डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से अचानक उठने लगा धुआं, किशनगंज स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन, ये वजह आई सामने

डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस जैसे ही किशनगंज स्टेशन में पहुंची, तो ट्रेन की बी-6 बोगी के ब्रेक व्हील से अचानक धुआं निकलने लगा। इस दौरान ट्रेन करीब 18 मिनट तक प्लेटफार्म संख्या-1 पर रुकी रही। घटना का कारण तकनीकी खराबी बताया गया है।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, किशनगंजFri, 3 Jan 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 2424 की बी-6 बोगी के नीचे से धुआं निकलने से ट्रेन को कुछ देर के लिए किशनगंज रेलवे स्टेशन रोकना पड़ा। हालांकि सूचना मिलते ही रेलवे के इंजीनियरों व रेलवे के अधिकारियों के पहुंचने पर स्थिति सामान्य हुई। इसके बाद ट्रेन के यात्रियों ने भी राहत की सांस ली और ट्रेन को गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया।

जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को 12 बजे के करीब किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन जैसे ही किशनगंज रेलवे स्टेशन में पहुंची ट्रेन की बी-6 बोगी के ब्रेक व्हील से अचानक धुआं निकलने लगा। इस दौरान ट्रेन करीब 18 मिनट तक किशनगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1 पर रुकी रही। घटना का कारण तकनीकी खराबी बताया गया है। धुंआ बोगी के निचले हिस्से से उठी थी। धुंआ निकलने के कारण पहले तो यात्री कुछ देर के लिए सहम गए। बाद में जब यात्रियों को पूरी घटना की जानकारी मिली तब यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें:बिहार में रेल हादसा, हाजीपुर में ट्रैक पैकिंग मशीन बेपटरी, 3 घंटे तक आवाजाही बंद

सूचना मिलते ही किशनगंज रेलवे स्टेशन के एसएम दीपक कुमार व रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा भी मौके पर पहुंचे। रेलवे के इंजीनियरों द्वारा तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो गई। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर रुके रहने के चलते उस समय एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दूसरी लाइन पर करवाया गया। स्टेशन मास्टर दीपक कुमार ने बताया कि कोच में ब्रेक बैंडिंग हुआ था। जिसे तुरंत ही दुरुस्त कर लिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें