Hindi Newsबिहार न्यूज़Smart meter app server now working if not recharged then electricity to be cut from Monday

स्मार्ट मीटर ऐप का सर्वर ठीक हुआ, रिचार्ज नहीं किया तो सोमवार से कटेगा बिजली कनेक्शन

बिहार में बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर में अब मोबाइल ऐप से रिचार्ज फिर से शुरू हो गया है। स्मार्ट मीटर ऐप के सर्वर में आई गड़बड़ी ठीक कर ली गई है। उपभोक्ता अब यहां से रिचार्ज कर सकते हैं। बकाया बिल वाले जिन उपभोक्ताओं ने अब तक रिचार्ज नहीं किया है, उन्हें रविवार तक की चेतावनी दी गई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 9 Nov 2024 06:48 AM
share Share

बिहार में बिजली कंपनी का 10 दिनों से खराब चल रहा स्मार्ट मीटर ऐप का सर्व ठीक हो गया है। बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप पर अब रिचार्ज की सुविधा फिर से शुरू हो गई है। अब स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता इस ऐप के जरिए रिचार्ज करने के साथ ही अपनी बिजली खपत के बैलेंस को भी देख सकते हैं। वहीं, रिचार्ज खत्म होने के बाद जिन बिजली उपभोक्ताओं का बैलेंस माइनस में चला गया है, कंपनी ने उनसे तुरंत रिचार्ज करने की अपील की है। रिचार्ज नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन सोमवार से काटा जाएगा।

उत्तर और दक्षिण बिहार बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के ‘बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप’ में बीते 28 अक्टूबर से तकनीकी खराबी आ गई थी। इस कारण शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर का बैलेंस नहीं देख पा रहे थे और ना ही ऐप के जरिए रिचार्ज कर पा रहे थे। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए वितरण कंपनियों ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक रिचार्ज माध्यमों की व्यवस्था की। उपभोक्ताओं के लिए सुविधा ऐप और वेबसाइट www. sbpdcl. co. in / www. nbpdcl. co. in एवं बिजली विभाग के अधिकृत काउंटर के माध्यम से अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज की सुविधा दी गई थी। तकनीकी समस्या के समाधान तक किसी भी उपभोक्ता की विद्युत आपूर्ति बैलेंस समाप्त होने पर भी बाधित नहीं की जा रही थी।

ये भी पढ़ें:स्मार्ट मीटर: न करें चिंता, सर्वर ठीक होने तक नहीं कटेगी बिजली

स्मार्ट मीटर वाले अधिकतर उपभोक्ता ऐप से रिचार्ज करते हैं। इसके बंद होने से परेशानी बढ़ गई थी। वे रिचार्ज से लेकर बैलेंस तक नहीं देख पा रहे थे। ऐप के दोबारा सुचारू होने से इन्हें राहत मिली है।

सोमवार से कटेगा कनेक्शन

स्मार्ट मीटर का सर्वर ठीक हो चुका है। जिन उपभोक्ताओं का बैलेंस माइनस में जा चुका है उनकी बिजली रविवार तक छुट्टी होने के कारण नहीं कटेगी। सोमवार से बैलेंस में माइनस में जाने वाले वाले उपभोक्ताओं की बिजली कट सकती है। बिजली कंपनी ने वैसे उपभोक्ताओं को सहूलियत भी दी है, जिनका बैलेंस 50 हजार से अधिक हो जाएगा वो एक बार में जमा नहीं कर पाएंगे तो किस्त में जमा कर सकेंगे। विद्युत कार्यपालक अभियंता को इसके लिए स्वीकृत किया गया है।

बिल जमा करने वालों का होगा अमाउंट होगा एडजस्ट

ऐप में खराबी के दौरान जिन उपभोक्ताओं ने औसत बिजली खपत के अनुसार पैसे जमा किए, उनका अमाउंट बिल में एडजस्ट कर दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब खुद रिचार्ज करने पर बिजली भी बहाल होने लगी है।

रिचार्ज पर मिलेगी छूट

प्रीपेड स्मार्ट मीटर के रिचार्ज पर उपभोक्ताओं को कुल 3 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसमें पूर्व भुगतान पर 1.5 प्रतिशत, ऑनलाइन रिचार्ज पर 1 प्रतिशत तथा स्मार्ट मीटर पर 0.50 वित्तीय लाभ शामिल है। उपभोक्ता अगर अपने खाते में 2000 रुपये या इससे अधिक जमा रखेंगे तो उन्हें ब्याज भी मिलेगा। तीन माह तक की जमा पर बैंक दर से 6.75 प्रतिशत, तीन से 6 माह पर 7 प्रतिशत तथा 6 माह से अधिक पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें