Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफSmart Meters No Power Cuts Until Server Issues Resolved Consumers Assured

स्मार्ट मीटर: न करें चिंता, सर्वर ठीक होने तक नहीं कटेगी बिजली

स्मार्ट मीटर: न करें चिंता, सर्वर ठीक होने तक नहीं कटेगी बिजली स्मार्ट मीटर: न करें चिंता, सर्वर ठीक होने तक नहीं कटेगी बिजली

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 8 Nov 2024 09:02 PM
share Share

स्मार्ट मीटर: न करें चिंता, सर्वर ठीक होने तक नहीं कटेगी बिजली तकनीकी खामियों को दुरुस्त करने के लिए तेजी से हो रहा काम बिजली कार्यालय के काउंटर पर आकर जमा कर सकते हैं बिल बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। पिछले कई दिनों से स्मार्ट प्री-पेड मीटर के रिचार्ज और खपत की जानकारी देने वाला सर्वर खराब है। इसके कारण बिजली उपभोक्ता न अपने मीटर को रिचार्ज कर पा रहे हैं और न ही बैलेंस की जानकारी उन्हें मिल रही है। राहत यह कि सर्वर में आयी तकनीकी खामियों के कारण किसी भी उपभोक्ता के बैलेंस खत्म हो जाने के बाद भी बिजली नहीं कटेगी। इसलिए चिंता न करें। नालंदा सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार बताते हैं कि सर्वर में आयी गड़बड़ी को ठीक करने की प्रक्रिया चल रही है। उम्मीद है कि जल्द इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। तबतब, उपभोक्ता एप की जगह बिजली कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से मीटर को रिचार्ज कर सकते हैं। उपभोक्ता चाहें तो बिजली कार्यालय के काउंटर पर भी बिल जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ता परेशान न हों। जबतक, सर्वर की समस्या दूर नहीं हो जाती है, तबतक बिजली नहीं कटेगी। अच्छी बात यह भी कि लंबे समय तक यदि सर्वर की समस्या रहती है तो उपभोक्ताओं को बकाया बिल को किस्तों में जमा करने की सहूलियत दी जाएगी। 50 हजार से अधिक बकाया होने पर अधीक्षण अभियंता और 50 हजार से कम की विद्युत कार्यपालक अभियंता किस्त करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें