Hindi Newsबिहार न्यूज़Six daughters of retired principal all government teachers younger daughter Pooja Jha passed as BPSC teacher

रिटायर्ड प्रिंसिपल की छह बेटियां, सब सरकारी शिक्षक, BPSC टीचर में छोटी बेटी पूजा झा पास

किशनगंज जिले के निवासी रहे रिटायर्ड प्रिसिंपल स्व. अमर नाथ झा की सभी बेटियां सरकारी शिक्षक बन गई। पांच बेटियां पहले से टीचर थीं। सबसे छोटी बेटी पूजा झा ने भी बीपीएससी टीआरई-3 की परीक्षा पास कर ली है। जिसके बाद से घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

sandeep हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 18 Nov 2024 04:54 PM
share Share

बिहार के किशनगंज जिले में एक घर ऐसा भी है, जहां सभी छह बहनें सरकारी टीचर हैं। बीपीएससी-3 के जब नतीजे जारी हुए तो सबसे छोटी बहन पूजा झा ने भी सफलता कर ली है। अब घर में सभी 6 बहनें सरकारी शिक्षका बन गई हैं। सुभशपल्ली निवासी गाछपाड़ा में प्रभारी प्रधानाध्यापक रहे स्व. अमर नाथ झा की 6 बेटियां हैं। जिसमें पांच बेटियां पहले से ही टीचर हैं। और अब सबसे छोटी बेटी पूजा झा ने भी बीपीएससी-3 की परीक्षा पास कर ली है, और वो भी सरकारी टीचर बन गई। जिसके बाद से घर में खुशी का माहौल है।

इस मौके पर पूजा झा की मां साची देवी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि एक घर में 6 शिक्षक बनने से खुशी है। छह बेटियों ने शिक्षक बनकर घर और परिवार का गौरव बढ़ाने का काम किया हैं। उन्होने बताया कि उनका एकमात्र बेटा इंजीनियर है। वहीं शिक्षिका बनने पर पूजा झा समेत उनके परिजनों को बधाइयां मिल रही हैं। आपको बता दें शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी बीपीएससी टीआरई-3 का रिजल्ट जारी किया था।

इस परीक्षा में 1 से 5वीं कक्षा के लिए कुल 21 हजार 911 कैंडिडेट्स सफल हुए। जबकि 6 से 8वीं कक्षा के लिए कुल 16 हजार 989 कैंडिडेट्स परीक्षा में सफल हुए। परीक्षा का आयोजन जुलाई में राज्य भर में अलग-अलग केंद्रों पर किया गया था, जिसमें 5 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें