सफाई कर्मियों ने 8 के बदले 12 घंटा कार्य करने का किया विरोध
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।भूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन देने का आश्वासनभूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन देने का आश्वासन
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान नगर परिषद के कर्मियों ने बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, ऐक्टू के बैनर तले सोमवार को काला दिवस मनाया। यूनियन के राज्य सचिव अमित कुमार गोंड के नेतृत्व में काला दिवस मनाया गया। मौके पर अमित कुमार ने बताया कि देश में जब से भाजपा की सरकार आई है तबसे मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है। अब एक और काला कानून 4 श्रम कोड कर्मियों पर थोपा जा रहा है। इसमे कहा जा रहा है कि अब कर्मी 8 घंटा के बदले 12 घंटा कार्य करेंगे। एक दिन को मजदूरी दी जायेगी जिसका सीवान नगर परिषद के कर्मियों ने घोर विरोध किया है। इसी क्रम में नवादा में दलित बस्तियों को जलाने व सरकार द्वारा अब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं करने पर सरकार की आलोचना की गई। कहा गया कि सरकार की उदासीनता यह दर्शाती है कि यह सरकार मजदूर और दलित विरोधी सरकार है। इस मौके पर प्रदीप बांसफोर,गणेश रावत ,कल्लू बांसफोर, नीरज कुशवाहा, नरेश कुमार, ऋषि कुमारख् ओमराज, कैलाश कुमार ,सौरभ, राजू, रविन्द्र, सुनील, गोविंदा व कैलाश चौधरी समेत लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।