Vaccination Against Japanese Encephalitis Key for Child Safety in Siwan तीस अप्रैल तक वंचित लाभार्थियों को दिया जाएगा जेई टीका, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsVaccination Against Japanese Encephalitis Key for Child Safety in Siwan

तीस अप्रैल तक वंचित लाभार्थियों को दिया जाएगा जेई टीका

सीवान में जापानी इंसेफलायटिस से बचाव के लिए 9 माह से 2 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि टीकाकरण की शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 28 March 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
तीस अप्रैल तक वंचित लाभार्थियों को दिया जाएगा जेई टीका

सीवान, निज प्रतिनिधि। जापानी इंसेफलायटिस रोग के संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका इसका टीकाकरण कराना है। इसको लेकर जिले के 9 माह से 2 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को जेई का दो टीका नियत अंतराल पर दिया जाता है। उक्त बातें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कार्यालय के सभागार में यूनिसेफ से सहयोग समीक्षात्मक बैठक के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि विगत दिनों राज्य स्तरीय समीक्षात्मक बैठक के दौरान टीकाकारण को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया था। क्योंकि जिले में एईएस-चमकी बुखार के संभावित संक्रमण को देखते हुए जेई टीकाकरण के स्तर को सुदृढ़ किये जाने की आवश्यकता है। जेई टीकाकरण के शत प्रतिशत आच्छादन लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर जिलांतर्गत जेई टीका से वंचित छूटे हुये सभी लाभार्थियों को चिन्हित कर आगामी 30 अप्रैल 2025 तक शत प्रतिशत पूरा कराना सुनिश्चित किया जाए। समीक्षात्मक बैठक में शामिल जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए बीएमसी से विस्तृत रूप से चर्चा के दौरान तैयारी की समीक्षा की गई। जिसमें टीकाकरण वाले क्षेत्र जहां जेई का टीकाकरण अपेक्षा से कम हुआ है, वहां विशेष रूप से टीकाकरण कराने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है।साथ ही यह भी दिशा निर्देश दिया है गया कि स्वास्थ्य विभाग और अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए आदेश दिया गया है। इस मौके पर डीआईओ डॉ. अरविंद कुमार, आईडीएसपी के डॉ. विकाश कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी कामरान अहमद और अशोक कुमार शर्मा पप्पू सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। मैरवा रेफरल अस्पताल में सुरक्षित मातृत्व और एईएस/जेई को लेकर पांच प्रखंडों के अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित वहीं, दूसरी ओर जिले के मैरवा रेफरल अस्पताल के सभागार में सुरक्षित मातृत्व और एईएस/जेई को लेकर पांच प्रखंड यथा - नौतन, दरौली, गुठनी, जिरादेई और मैरवा स्वास्थ्य संस्थान सहित आईसीडीएस, जीविका, बीएचएम, बीसीएम के अलावा जिला विक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि प्रकाश के अध्यक्षता में चमकी बुखार से बचाव और सुरक्षित रहने से संबंधित डीवीबीडीसीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।