Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानUrdu Language Students Encouraged Through Speech Competition in Siwan

दो सत्रों में होगी उर्दू भाषियों के लिए भाषण प्रतियोगिता

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।भूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन देने का आश्वासनभूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन देने का आश्वासन

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 24 Sep 2024 04:54 PM
share Share

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत उर्दू पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित करने व उनमे उर्दू पढ़ने व लिखने की रूचि एवं क्षमता को विकसित करने के उद्देश से दो सत्रों में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रथम सत्र सुबह 10 बजे से 1:30 बजे तक व द्वितीय सत्र दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक होगी। प्रोत्साहन राशि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ग समूह से चयनित 8-8 प्रतिभागियों को दी जाएगी। साथ ही साथ मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। मैट्रिक व समकक्ष वर्ग समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को 4500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्रा को 3500 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार छात्र-छात्रा को 2500 रुपये। वहीं इंटर व समकक्ष वर्ग समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को 5500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र छात्रा को 4500 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार छात्र-छात्रा को 3500 रुपये एवं ग्रेजुएशन व समकक्ष वर्ग समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को 6500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्रा को 5500 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार छात्र- छात्रा को 4500 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा। जिला उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मो. सनाउल्लाह अनुवाद पदाधिकारी उर्दू ने बताया कि इच्छुक छात्र- छात्राएं जो प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, अपने शिक्षण संस्थानों के प्रधान के माध्यम से 30 सितंबर को 4 बजे तक समाहरणालय स्थित उर्दू कोषांग में आवेदन जमा कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें