विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीएलओ का दिया प्रशिक्षण।
हसनपुरा, एक संवाददाता।बिहार में सुशासन सरकार में कायम करने में सुशील मोदी ने निभाई अहम भूमिका

हसनपुरा, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हसनपुरा प्रखंड के 44 बीएलओ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह ने किया। इस दौरान बीएलओ ट्रेनर कमलेश कुमार राम व सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को उनके कर्तव्यों एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई वहीं प्रशिक्षण में प्रपत्र-6, 6-क, 7 एवं 8 भरवाने का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन 13 मई को 44 बीएलओ तथा 14 व 15 मई को 109 दरौंदा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शेष 73 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर जमा अहमद रिजवी, अब्दुल रहमान अंसारी, निर्मल कुमार यादव, बृजानंद साह, नजरे अली, संजीत कुमार उपाध्याय, बृज कुमार साह गोड़, संतोष कुमार साहनी, कमलेश कुमार राम सहित अन्य बीएलओ मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।