हसनपुरा में पेंशन व मनरेगा योजनाओं की की जा रही सोशल ऑडिट
हसनपुरा के गायघाट, मन्द्रापाली, लहेजी, पकड़ी और हरपुर कोटवा पंचायतों में सोमवार से सोशल ऑडिट का कार्य शुरू किया गया। यह ऑडिट मनरेगा और वृद्धा पेंशन योजना के तहत किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 21 अक्टूबर...
हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड की पांच पंचायतों में जिनमें गायघाट, मन्द्रापाली, लहेजी, पकड़ी व हरपुर कोटवा में वरीय अधिकारी के देख-रेख में सोमवार से सोशल ऑडिट का कार्य किया जा रहा है। जिसका बिंदुवार डाटा लेकर सोशल ऑडिट का कार्य किया जा रहा है। जहां पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों से संबंधित दो योजनाओं में से मनरेगा, वृद्धा पेंशन योजना में हुए कार्यों का सोशल ऑडिट का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सोमवार को टीम लीडर सरिता सिंह व बेबी देवी द्वारा गायघाट तथा जिंता देवी व सोनम देवी द्वारा लहेजी पंचायत में पहुंचकर कार्य अधूरा है या पूर्ण हो चुका है का बिंदुवार ऑडिट किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि यह सोशल ऑडिट का कार्य 21 अक्टूबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर 2024 तक चलेगा एवं 26 को ही जनसुनवाई का कार्य संपन्न होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।