मैरवा बारिश के बाद कई मुहल्ले में जलजमाव
गुरुवार से हो रही बारिश के कारण मैरवा के कई मुहल्लों में जलजमाव हो गया है। नाला की सफाई के बावजूद पानी सड़कों और घरों में आ रहा है। नई बाजार, थाना रोड, और शिवपुर मठिया जैसे क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।...
मैरवा, एक संवाददाता। गुरुवार से हो रही बारिश के बाद नगर के कई मुहल्ले में जलजमाव हो गया है। नाला की सफाई के बाद भी पानी ओवर फ्लो होकर सड़क और लोगो के घर में पहुंच रहा है। नई बाजार,थाना रोड, शिवपुर मठिया समेत कई मुहल्ले में पानी जमा हो गया है।मुख्य नाला की सफाई होने के बाद भी पानी का निकास नहीं हो रहा है। प्राणगढ़ी के रास्ते में बना अस्थाई नाला से पानी लोगो के खेत में और घर में जा रहा है। नाला सफाई के नाम पर नगर पंचायत के द्वारा सात लाख से अधिक की राशि खर्च की गई है। जिसके बाद भी नाले का पानी सड़क पर आने से सफाई को लेकर सवाल उठा रहा है। शिवपुर मठिया में नाला का पानी लोगो के घर में जा रहा है। मुख्य नाला से पानी की निकासी नहीं होने से समस्या हो रही है। नई बाजार ने रात को बारिश के बाद कई घंटे तक सड़क पर एक फिट से अधिक पानी लग गया था। जिससे आने जाने वाले लोगो को घुटने तक पानी को पार कर जाना पड़ा। नगर पंचायत में हल्की बारिश के बाद भी जलजमाव का होना आम बात हो गया है। कई मुहल्ले में कई माह तक जलजमाव की स्थिति रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।