Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानResidents Frustrated by Incomplete Drainage Work in Siwan s Hanuman Nagar

नाला निर्माण में देरी व गड्ढा हो जाने से लोगों का घर से निकलना दूभर

सीवान के हनुमंत नगर वार्ड 47 में नाला निर्माण के लिए सड़क उखाड़े जाने से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी हो रही है। ठेकेदारों की लापरवाही और काम में देरी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 8 Oct 2024 03:11 PM
share Share

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।नगर परिषद व कार्य कराने वाले ठेकेदारों की उदासीनता से आमजन को परेशानी हो रही है। शहर के हनुमंत नगर वार्ड 47 में इसी प्रकार की विभागीय लापरवाही से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि हनुमंत नगर में नाला निर्माण के लिए सड़क उखाड़ को छोड़ देने से परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों में सड़क को नाला निर्माण के नाम पर उखाड़कर छोड़ देने से नगर परिषद व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश है। बताया जा रहा कि शहर के वार्ड नंबर 47 के हनुमंत नगर,लक्ष्मीपुर में नाला निर्माण एवं पीसीसी नहीं होने से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा कि ढाई माह पूर्व अलगू चौधरी के मकान से रमेश सिंह के मकान तक की ईंट की सड़क को नाला निर्माण और पीसीसी निर्माण के लिए उखाड़ दिया गया। नाला निर्माण में देरी एवं गड्ढा हो जाने से स्थानीय लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया था। छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई बंद हो गई थी। अलगू चौधरी के घर के पास सुबह स्कूल के लिए जा रही कक्षा एक में पढ़नेवाली मोनी व स्वाति गड्ढा में गिरने में चोटिल हो गई थीं। उन दोनों को बचाने में अभिभावक सुरेन्द्र यादव भी घायल हो गए थे। लोगों का कहना है कि अब नाला तो बन गया लेकिन पीसीसी के नहीं बनने से मोहल्लेवासी खासे परेशान हैं। कामकाजी महिलाएं, सुबह स्कूल जानेवाले बच्चे व नौकरीपेशा लोग को पैदल ही अपने घर से निकलना पड़ रहा है। पीसीसी के नहीं बनने से बाइक या चारपहिया वाहन का आवागमन के लिए इस्तेमाल पूर्णतः बंद हो गया है। दुर्गापूजा और शारदीय नवरात्र के अवसर पर इस मोहल्ले में स्थित अपने घरों को लौटने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, क्योंकि उनके घर तक गाड़ी आ नहीं पा रही है। सामान को माथे पर लेकर घर आना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें