Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानRailway Action Against Kinnar Photography and Illegal Vendors at Siwan Junction

प्लेटफार्म पर रील बनाने पर कार्रवाई

सीवान जंक्शन पर दो किन्नरों को रील बनाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने कार्रवाई की। दोनों को बिना टिकट घूमने के आरोप में 520 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा, अवैध वेंडिंग के मामले में चार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 6 Oct 2024 05:01 PM
share Share

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन पर शुक्रवार को रील बनाना दो किन्नरों को भारी पड़ गया। आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। बताया गया कि प्लेटफार्म नंबर एक स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के सामने दोनों फोटोग्राफी व रील बना रही थीं। इधर ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार पांडे, कांस्टेबल लक्ष्मन यादव, राम कुमार यादव के मना करने पर किन्नरों ने नहीं माना। बाद में दोनों को पोस्ट पर लाकर और उन्हें गलती बतायी गयी। जंक्शन पर बिना टिकट घूमने के आरोप में दोनों का कुल 520 रुपये का टीटी ने टिकट बनाया। वहीं, अवैध वेंडिंग के मामले में कुल चार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी। इनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है। इनमें मैरवा थाना क्षेत्र के मोती छापर निवासी ददन साह, नई बाजार निवासी अजय शाह, सकरा टोला निवासी सुनील कुमार व यूपी के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के रामपुर खुरहुरिया निवासी अरविन्द कुमार शामिल हैं। टास्क टीम छपरा व स्थानीय आरपीएफ की टीम अवैध वेंडरों के खिलाफ सघन अभियान चला रही है। इस क्रम में मैरवा रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में एक युवक को मोसमी बेंचते पाय गया। यात्री को खाद्य पदार्थ बेचने संबंधी कागजात मांगने पर नहीं दिखाया दिया। मैरवा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15027 मौर्य के आने पर एक बोगी में दो लोगों को अवैध रूप से भुजा व पानी बेंचते हुए पकड़ा गया। सीवान जंक्शन पर गाड़ी संख्या 15048 से एक व्यक्ति को अवैध रूप से रेल यात्रियों को खाद्य पदार्थ बेचते पाया गया। सभी के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें