विज्ञान संगोष्ठी : मिडिल और हाईस्कूलों में होगी आयोजित
रघुनाथपुर में 10 अगस्त को विद्यार्थियों के लिए विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन होगा। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के प्रति रचनात्मक और विश्लेषणात्मक प्रवृत्ति सोच को प्रोत्साहित करना है। इसके लिए...
रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले के मिडिल और हाईस्कूलों में 10 अगस्त को विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन होगा। विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रचनात्मक और विश्लेषणात्मक प्रवृत्ति सोच पैदा करने के उद्देश्य से विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया जाना है। विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़े और बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिता में भी हुनर दिखाये इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा के अनुसार संगोष्ठी के लिए विषय निर्धारित कर दिया गया है। इस विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन स्कूल स्तर से देश स्तर तक होना है। इस संबंध में सभी प्रधानध्यापकों और विज्ञान शिक्षकों को डीईओ द्वारा पत्र के माध्यम से निर्देश दिए जा चुके हैं। स्कूल स्तर पर आयोजित होनेवाली संगोष्ठी में प्रधानध्यापक संयोजक की भूमिका में होंगे। जबकि प्रखंड स्तर पर होनेवाले संगोष्ठी में बीईओ को जिम्मेदारी दी गई है। कक्षा 6 और 7 के विद्यार्थियों के लिए संगोष्ठी का विषय स्मार्ट फोन : संभावनाएं एवं चुनौतियां निर्धारित की गई हैं। जबकि कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान संगोष्ठी का विषय कृत्रिम बुद्धिमत्ता-संभाव्यता और सरोकार रखा गया है। वहीं जिला स्तर पर 31 अगस्त को इसका आयोजन होगा। स्कूल स्तर पर प्रथम चयनित विद्यार्थी प्रखंड स्तर की संगोष्ठी में भाग लेगा। जबकि प्रखंड स्तर पर चुने गए बच्चे जिलास्तर की संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे। इधर, रघुनाथपुर में बीईओ मीनू कुमारी के निर्देश के बाद स्कूल बच्चों को इसकी तैयारी कराने में जुट गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।