Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानRaghunathpur Police Targeted by Criminal Gang After Arrests

लूटकांड में पुलिस की छापेमारी पर भड़का आपराधिक गैंग

रघुनाथपुर में सीएसपी में हुई लूट के बाद पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी। इसके बाद क्षेत्र में एक आपराधिक गैंग भड़क गया है और नवयुवक थानाध्यक्ष को सोशल मीडिया पर गालियाँ दे रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 8 Oct 2024 03:12 PM
share Share

रघुनाथपुर। मुरारपट्टी स्थित सीएसपी में बीते दिनों हुई लूट की घटना में कुछ चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर दो दिन पहले पुलिस द्वारा दबिश दिए जाने के बाद क्षेत्र का एक आपराधिक गैंग भड़क गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ नवयुवक थानाध्यक्ष रघुनाथपुर को गाली देते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस उनके घर पर गिरफ्तारी को लेकर पहुंची थी। इसके बाद रघुनाथपुर पुलिस को गिरफ्तारी की खुली चुनौती देते हुए नवयुवकों द्वारा गाली देते हुए एक पोस्ट डाला गया है। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पुलिस के लिए यह कोई नया नहीं है। कहा कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। एक-दो रोज में हम रिजल्ट देंगे। पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें