मैरवा में रात को पांच घंटे बिजली नहीं रहने से गर्मी से बेहाल रहे लोग
रविवार रात पांच घंटे की बिजली कटौती से मैरवा प्रखंड के लोग गर्मी से परेशान रहे। सीवान मैरवा रूट में फाल्ट के कारण बिजली सप्लाई बंद हो गई। देर रात तक बिजली कंपनी के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण...
मैरवा, एक संवाददाता। प्रखंड में रविवार की रात को पांच घंटे की बिजली कटौती से उपभोक्ता गर्मी से बेहाल रहे। सीवान मैरवा रूट में फाल्ट के कारण बिजली सप्लाई बंद हो गई। शाम को दो से तीन बार पावर कट हुआ। सुबह ढाई बजे के बाद बिजली सप्लाई बंद होने के बाद सुबह सात बजे के बाद शुरू हुई। देर रात तक लोगों को गर्मी के बीच रात गुजारनी पड़ी। देर रात को बिजली कंपनी के पदाधिकारियो के क्षेत्र से बाहर रहने के कारण फाल्ट ठिक करने में देरी होने की बात बताई जा रही है। एसडीओ के देवरिया में और जेई के सीवान में आवास रखने की शिकायत नपं की चेयरमैन कंपनी के एमडी से कर चुकी है। एसडीओ और जेई के मुख्यालय में आवास नहीं रखने से कर्मचारी भी फाल्ट होने की स्थिति में ठिक करने को लेकर उदासीन रवैया अपना रहे है। आये दिन रात को फाल्ट होने के की स्थिति में उसे ठीक करने में सुबह तक समय लग जाता है। फाल्ट होने की स्थिति में कंपनी के पदाधिकारियों के पावर सब स्टेशन में आने में देरी के कारण फाल्ट ठिक होने में समय लगता है। दो दिन पूर्व हीं ट्री कटींग और मेंनटेंनेस के नाम पर बिजली सप्लाई पांच घंटे तक बंद थी। अब एक दिन बाद ही रूट में फाल्ट से लगातार चार घंटे सप्लाई ठप होने के बाद मेंनटनेंस को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। सूत्रो की माने तो मेंटनेंस के नाम पर बिजली कंपनी के कर्मचारी औपचारिकता पूरी कर रहे है। पावर सब स्टेशन तक सीवान से आने वाले तार के फाल्ट होने की स्थिति में लौकीपुर ग्रिड से बिजली नहीं मिलती है। इससे यहां के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है। प्रखंड में खराब आपूर्ति को लेकर विधायक अमरजीत कुशवाहा ने पांच दिन पूर्व ग्रिड का घेराव किया था। एक सप्ताह में 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की बात कहा था। जिसके बाद भी क्षेत्र में लचर बिजली सप्लाई का सिलसिला जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।