आग लगने की सूचना पर मौर्य एक्सप्रेस को चेनपुलिंग कर रोका
सीवान में डाउन मौर्य एक्सप्रेस 15028 में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे यात्री भयभीत हो गए। चेन पुलिंग की वजह से ट्रेन 13 मिनट तक रुकी रही। जांच में आग लगने की कोई घटना नहीं मिली। आरपीएफ ने स्थिति को...
सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रुट पर संचालित डाउन मौर्य एक्सप्रेस 15028 में सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन की जनरल बोगी में आग लगने की अफवाह से यात्री भयभीत हो गए और ट्रेन से किसी तरह उतरने की कोशिश में जुट गए। इस दौरान किसी ने जंक्शन के पश्चिम दाहा नदी पुल और गेट नंबर 93 के बीच चेनपुलिंग कर दी। ट्रेन के रुकते ही काफी संख्या में यात्री बोगियों से उतरकर राहत की सांस ली। वहीं, कुछ देर बाद ट्रेन में आग लगने की सूचना आरपीएफ को भी मिली। जानकारी मिलते ही प्रभारी उपनिरीक्षक संजय कुमार पांडेय, कांस्टेबल राजू यादव व संतोष कुमार मौके पर पहुंचे। पूछताछ में गार्ड ने बताया कि गाड़ी में आग लग जाने की अफवाह पर किसी ने चेन पुलिंग कर दिया और भय के कारण बहुत सारे यात्री उक्त कोच से उतर गए हैं। जांच में गाड़ी में आग लगने जैसी कोई घटना की जानकारी नहीं मिली। 13 मिनट खड़ी रही ट्रेन इस घटना के कारण डाउन मौर्य एक्सप्रेस कुल 13 मिनट खड़ी रही। गाड़ी को सुबह 09.52 बजे चैनपुलिंग कर रोका गया था, तब से लेकर 10.05 बजे तक खड़ी रही। कुल 13 मिनट खड़ी रही। बाद में इसे अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया। इस गाड़ी में कोई स्कॉर्ट दल की भी तैनाती नहीं की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।