ओपन जिम के लिए एनओसी लेने की तैयारी
मैरवा में नगर पंचायत प्रखंड कार्यालय में ओपन जिम बनाने की योजना है। नगर पंचायत एनओसी मांग रहा है, ताकि जिम और बच्चों के खेलने के लिए उपकरण लगाए जा सकें। इससे आस-पास के लोगों को व्यायाम की सुविधा...
मैरवा। एक संवाददाता। नगर पंचायत प्रखंड कार्यालय में ओपन जिम बनाने की तैयारी हैं। इसके लिए नगर पंचायत प्रखंड व अंचल कार्यालय से भूमि की मांग के साथ एनओसी की मांग करेगा। नगर पंचायत की अनुमति मिलने के बाद ओपन जिम का निर्माण होगा। जिम के साथ बच्चों के खेलने के लिए उपकरण भी लगाया जा सकता है। ओपन जिम खुलने से आस-पास के लोगों को व्यायाम की सहुलियत मिलेगी। नगर पंचायत के गठन के बाद से ही लोग पार्क निर्माण की मांग कर रहे हैं। पार्क के लिए अब तक भूमि उपलब्ध नहीं है। भूमि के अभाव में पार्क का निर्माण नहीं हों सका है। अब नगर पंचायत द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में ओपन जिम खोलने की तैयारी चल रही हैं। इसमें जिम से संबंधित कई उपकरण लगाए जा सकते है। बताया जा रहा कि नगर पंचायत द्वारा ओपन जिम खोले जाने से युवाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।