Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानNational Highway in Rampur-Mairwa Reopens After Repair Residents Demand Better Infrastructure

रामपुर- मैरवा मार्ग पर आवागमन शुरू, एक माह के बाद शुरू हुआ आवागमन

रामपुर- मैरवा राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत के बाद एक माह के बाद आवागमन शुरू हो गया है। सड़क पर 94 लाख रुपये खर्च हुए हैं, लेकिन चौड़ाई केवल तीन मीटर है, जिससे बड़े वाहनों के चलने में समस्या बनी रहेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 22 Oct 2024 02:12 PM
share Share

मैरवा,एक संवाददाता। रामपुर- मैरवा नेशनल हाईवे मार्ग मरम्मत के बाद आवागमन के लिए खुल गया है। लगभग एक माह बाद रास्ते पर आवागमन शुरू हो सका है। मझौली चौक और रामपूर बुजुर्ग में लगा रास्ते के अवरोध वाला बोर्ड भी हटा दिया गया है। सड़क की मरम्मत पर लगभग 94 लाख की राशि खर्च हुई है। हालाकिं, सड़क की चौड़ाई तीन मीटर हीं रखी गई है। सड़क के किनारे मिट्टी भरा गया है। सड़क की चौड़ाई कम होने से एक साथ दो बड़े वाहन के आने जाने में होने वाली समस्या बनी रहेगी।लगभग पांच वर्ष पूर्व सड़क के निर्माण पर एक करोड़ 42 लाख की राशि खर्च हुई थी।जिसके बाद से सड़क की दो बार मरम्मत हो चुकी है। पूर्व में सड़क के जर्जर होने से चार किलोमीटर की दूरी तय करने में आधा घंटा से अधिक समय लगता था। एक माह पूर्व मरम्मत को लकर सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। यूपी के रामपूर और गोरखपूर जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता मुहैया कराया गया था।अब सड़क के मरम्मत के बाद खोले जाने से लोगों को गारेखपूर जाने के लिए आसानी होगी। सड़क की मरम्मत रामपूर से गुठनी मोड़ तक मरम्मत हुआ है। हालाकिं सड़क के मरम्मत के साथ ईट्टीकरण नहीं होने से आम लोग मायूस भी है। स्थानीय लोग सड़क के किनारे ईट्टीकरण की मांग कर रहे है। बरसात के समय सड़क के किनारे मिट्टी पर जलजमाव से बाइक सवार के साथ आम लोगों को आने जाने में परेशानी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें