मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
सिसवन प्रखंड के बावनडीह गांव में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार को मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के फाइनल परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को...
सिसवन। प्रखंड के बावनडीह गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार को मेधावी छात्रों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के फाइनल परीक्षा में बेहतर करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मेडल देकर के सम्मानित किया गया। भागर गांव के शिक्षक धर्मनाथ प्रसाद की पुत्री मिताली कुमारी के डिप्लोमा में पूरे महाविद्यालय में दूसरे स्थान पर रहने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रवीण पचौरी में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी छात्र जब बेहतर करता है उसे सफलता मिलती है तो छात्र के साथ-साथ शिक्षकों को भी खुशी होती है। बीएलओ की बैठक आयोजित सिसवन। प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार की दोपहर अंबेडकर सभागार में बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ राजेश कुमार ने उपस्थित सभी बीएलओ को कई आवश्यक निर्देश दिए। मतदाता सूची को अद्धतन करने व दिए गए कामको पूरा करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।