15 जनवरी को सहूली खेल मैदान में चिराग पासवान की सभा
सीवान में लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने बताया कि 15 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हुसैनगंज प्रखंड में सभा करेंगे। यह सभा सुबह 11 बजे से शुरू...
सीवान। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की बैठक हुई। मौके पर लोजपा रॉ के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने कहा कि 15 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान हुसैनगंज प्रखंड के सहुली खेल मैदान में सभा करेंगे। सभा सह मिलन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। सभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, सांसद अरुण भारतीय समेत सभी वरीय पदाधिकरी उपस्थित होंगे। बिहार फस्ट बिहारी फस्ट के विजन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। बैठक में मो. सैफ मासूम अली, लखन लाल पासवान, राहुल सिंह, शैलेन्द्र पासवान, जाकिर इमाम व शमसुद्दीन प्रिंस आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।