जदयू की बैठक में 21 जनवरी को सीवान चलने का आह्वान
दरौंदा में जदयू की बैठक हुई, जिसमें 21 जनवरी को गांधी मैदान, सीवान में एनडीए की संयुक्त बैठक को सफल बनाने पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों के बारे में जागरूक करने और प्रत्येक पंचायत...
दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर परिसर में गुरुवार को जदयू दरौंदा विधानसभा प्रभारी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से 21 जनवरी को गांधी मैदान सीवान में एनडीए की संयुक्त बैठक को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें प्रत्येक पंचायत में कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुए जागरूक करना है। प्रत्येक पंचायत से दो-दो चार पहिया वाहन सीवान गांधी मैदान लेकर चलने का निर्णय लिया गया। बैठक में पार्टी द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया। बैठक में प्रखंड प्रभारी जदयू हीरालाल प्रसाद, प्रहलाद सिंह, सेठ सिंह, मधेश कुमार, लक्ष्मण साह, बसन्ती देवी, मिथिलेश सिंह,प्रभात कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।