Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsJD U Core Committee Meeting in Siwan Strategic Plans for Assembly Elections Under Nitish Kumar s Leadership

जदयू ने विस चुनाव की तैयारी की बनाई अपनी रणनीति

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सीएचसी के नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रुप में डॉ. मनोज कुमार ने पदभार ग्रहण किया है। मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने भव्य स्वागत किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 4 May 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
जदयू ने विस चुनाव की तैयारी की बनाई अपनी रणनीति

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शुक्रवार जनता दल यूनाइटेड की कोर कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी ने आगे की रणनीति तय किया गया। विधानसभा चुनाव में हमारे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होना है। इसलिए हमारी जिम्मेवारी अधिक हो जाती है, हमे अब पार्टी को मजबूत करने के लिए आगे अब लगातार कार्यक्रम आयोजित करना होगा। इसकी रूप रेखा भी जल्द बना ली जाएगी। अब लगातार कोर कमिटी की बैठक होती रहेगी। हम सभी स्तर की समीक्षा कर आगे की तैयारी करेंगे। हमारे नेता ने महिलाओं, अति पिछड़ा अनुसूचित, जनजाति सहित सबके हित में जो कार्य किया है।

इसकी चर्चा पंचायत तक करेंगे। हमें इतना सजग रहना है कि किसी परिस्थिति से निपटने के लिए मजबूत रहना है। सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने पार्टी और अपने नेता के लिए हमेशा मजबूती से साथ देने का भरोसा दिलाया। जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने लगातार सीवान में रहकर दल के हित में कार्य करने की बात कही। बैठक में बैठक में जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक हेमनारायण साह,जिप अध्यक्ष संगीता यादव , पार्टी के वरिष्ठ नेता विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह, अजय कुमार सिंह, बबलू चौहान , राजेश्वर चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, उमेश ठाकुर, मुर्तुजा अली कैसर, राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, टुनटुन प्रसाद, , नन्दलाल राम , प्रमोद प्रियदर्शी, नागेंद्र पटेल,, प्रिंस सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें