Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानIncrease in TB Testing in Siwan Over 8 300 Tests Conducted in August

सुविधा मिलने पर प्रति महीने औसतन तीन हजार तक बढ़ी टीबी जांच

म सीवान, निज प्रतिनिधि। की प्रतिमाएं भी बननी शुरू हो गई है। प्रखंड के चैनपुर मुबारकपुर में वीआईपी दुर्गा महावीरी पूजा समिति के तत्वावधान में पूजा अर्चना होगी। यहां पर अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 19 Sep 2024 08:54 AM
share Share

म सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में टीबी रोगियों के जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। प्रत्येक महीने करीब तीन हजार तक जांच का दायरा बढ़ा है। छह महीने पहले प्रति महीने जिले में करीब 53 सौ जांच की जाती थी, वहीं, अब जांच की संख्या 83 सौ तक पहुंच गयी है। अगस्त महीने में कुल 8 हजार 346 लोगों की टीबी जांच की गयी है। इनमें से कुल 582 मरीजों को चिन्हित किया गया है। मरीजों में 320 सरकारी अस्पतालों में जबकि 262 प्राईवेट अस्पतालों में चिन्हित किए गए हैं। विभाग के अनुसार, यक्ष्मा उल्मूलन को लेकर पहले की अपेक्षा जिले में सुविधाएं बढ़ा दी गयी हैं। इस क्रम में टीबी रोगियों की जांच का दायरा भी काफी बढ़ गया है। गोरेयाकोठी व दरौली को छोड़ सभी प्रखंडों में ट्रूनेट मशीन उपलब्ध जिले के गोरेयाकोठी व दरौली प्रखंड की बात छोड़ दी जाए तो सभी प्रखंडों में ट्रूनेट मशीन उपलब्ध करा दी गयी है। अधिकतर जगह जांच भी शुरू हो चुकी है। रोगियों को उनके बलगम व एक्सरे मशीन के जरिए चिन्हित किया जा रहा है। जिले में फिलहाल 32 सौ टीबी रोगी नियमित दवा ले रहे हैं। मशीन व अन्य सुविधाएं बढ़ने पर मरीजों की जांच भी बढ़ गयी है। बताया जा रहा कि 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। 2023 में 11 पंचायत टीबी मुक्त घोषित होने पर मिला पुरस्कार जिला यक्ष्मा विभाग से मिली जानकारी के अुनसार 2023 में जिले के कुल 11 पंचायत को टीबी मुक्त किया गया था। यह उपलब्धि सूबे में नंबर एक पर रहा। यहीं, कारण है बीते मंगलवार को पटना में स्वास्थ्य मंत्री ने जिले को बेहतर कार्य करने पर पुरस्कार दिया है। टीबी उन्मूलन को लेकर डीएम की ओर से 2024 में सौ पंचायतों को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्य किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख