ड्राप आउट बच्चियों के पुनः नामांकन का करें प्रयास
सीवान में कलेक्ट्रेट के सभागार में डीपीओ आईसीडीए तरणी कुमारी की अध्यक्षता में आईसीडीएस और महिला एवं बाल विकास निगम की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें बेटी बचाओ,...
सीवान। कलेक्ट्रेट के सभागार में डीपीओ आईसीडीए तरणी कुमारी की अध्यक्षता में आईसीडीएस व महिला एवं बाल विकास निगम की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को हुई। समीक्षात्मक बैठक में आईसीडीएस एवं महिला एवं बाल विकास निगम के विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। ग्रोथ मोनिटरिंग, आधार सत्यापन, गृह भ्रमण, सीडब्ल्यूजेसी, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन, पीएमएमवीवाई की विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत प्रजनन दर बढ़ाने के लिए कार्यक्रम करने, ड्राप आउट बच्चियों को पुनः नामांकन के लिए प्रयास करने व वन स्टॉप सेन्टर का भवन निर्माण जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक गुणात्मक सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।