Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानHeavy Rain Causes Waterlogging in Main Areas of Mairwa

मैरवा में बारिश के बाद कई मोहल्ले में जलजमाव

मैरवा में बारिश के बाद कई मोहल्लों में जलजमाव हो गया है। नाला की सफाई के बावजूद पानी सड़क और घरों में आ रहा है। नई बाजार, थाना रोड और शिवपुर मठिया जैसे इलाकों में समस्या बढ़ गई है, जिससे लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 28 Sep 2024 12:04 PM
share Share

मैरवा। बारिश के बाद नगर के कई मोहल्ले में जलजमाव हो गया है। नाला की सफाई के बाद पानी ओवर फ्लो होकर सड़क व लोगों के घर में पहुंच रहा है। नगर पंचायत में हल्की बारिश के बाद जलजमाव का होना आम बात हो गयी है। नई बाजार, थाना रोड, शिवपुर मठिया समेत कई मोहल्ले में पानी जमा हो गया है। मुख्य नाला की सफाई होने के बाद पानी की निकासी नहीं हो रही है। प्राणगढ़ी के रास्ते में बने अस्थाई नाला से पानी लोगों के खेत में और घर में जा रहा है। नाला सफाई के नाम पर नगर पंचायत द्वारा सात लाख से अधिक की राशि खर्च की गई। इसके बाद भी नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। शिवपुर मठिया में नाला का पानी लोगों के घर में जा रहा है। मुख्य नाला से पानी की निकासी नहीं होने से समस्या हो रही है। नई बाजार ने रात में बारिश के बाद कई घंटे तक सड़क पर एक फिट से अधिक पानी लग गया। इससे आने-जाने वालों को घुटना तक पानी पार कर जाना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें