सरयू नदी में जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके व दियारा में खलबली
गुठनी में सरयू नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि से ग्रामीणों में चिंता है। बाढ़ ने कई गांवों के घरों को घेर लिया है और लगभग 2000 हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई है। गांवों में धान, मक्का और हरी सब्जियों...
गुठनी, एक संवाददाता। सरयू नदी में अचानक बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण इलाकों व तटवर्ती क्षेत्रों के लोगो में घबराहट है। लोगों की माने तो बाढ़ ने सोहगरा, सोनहुला, श्रीकरपुर, गोहरुआ, गुठनी, योगियाडीह, तिरबलुआ, ग्यासपुर, दरौली, नरौली, केवटलिया गांव से सटे इलाकों के दर्जनों घर बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। बढ़ते जलस्तर ने करीब आधा दर्जन से अधिक गांव को अपनी चपेट में ले लिया है। निचले इलाकों में भी पानी तेजी से फैल रहा है। जिनमें बलुआ, गुठनी पश्चिमी, तिरबलुआ, ग्यासपुर, खडौली, सोहगरा, गोहरुआं, श्रीक्रपुर, सोनहुला, योगियाडीह, हनुमानगंज, मैरीटार, पांडेयपार गांव शामिल है। सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से कृषि योग्य करीब 2000 हेक्टेयर भूमि को नुकसान हुआ है। वही इसमें लगे धान, मक्का, मूंगफली, अरहर, हरी सब्जियों के भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीण इस बात से चिंतित हैं कि बढ़ते जलस्तर से उनके मकानों और निजी संपत्तियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ग्रामीणों का कहना था कि अभी तक फसलों और कृषि योग्य भूमि को ही नुकसान पहुंचा है। जिसका आज तक जिला प्रशासन ने कोई मुआवजा देना मुनासिब नहीं समझा है। इधर,फ्लड जेई मदन मोहन ने बताया कि विभाग द्वारा नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। अभी तक हालात पूरी तरह नियंत्रण में है। हमारी टीम लगातार बांधो का निरीक्षण कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।