Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFive Injured in Fiery Head-On Collision Near Shyampur Bihar

दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में पांच घायल

सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के पास दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के दौरान एक साइकिल सवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 9 Oct 2024 03:35 PM
share Share
Follow Us on

सीवान, संवाद सूत्र । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के समीप दो वाहनों के आमने-सामने के टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । घायलों में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के घोड़गहिया निवासी अजीत सिंह और संदीप पांडेय, बलविंदर सिंह, धर्मेंद्र ओझा,मनोज कुमार के रूप में की गई। घटना के संबंध में धर्मेंद्र ओझा ने बताया कि हम लोग महिंद्रा ट्रैक्टर का काम करते हैं । जहां सीवान से मैरवा जा रहे थे। अभी श्यामपुर बाजार के समय पहुंचे थे, तब तक सामने से आ रही तह रफ्तार वाहन ने एक साइकिल सवार को बचाने के लिए हम लोगों के वाहन में ठोकर मार दिया। जहां सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हम लोग का इलाज चल रहा है। जबकि, दुर्घटना करने वाले वाहन चसलक अजीत सिंह का स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें