दिव्यांग कोच में यात्रा करना पांच लोगों को पड़ा भारी
सीवान में सोमवार को मौर्य एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में अवैध यात्रा करने वाले पांच लोगों को आरपीएफ ने हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए यात्रियों में गोपालगंज, सारण और मुजफ्फरपुर के निवासी शामिल हैं।...
सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित एक ट्रेन के दिव्यांग कोच में सोमवार को अवैध रूप से यात्रा करना पांच लोगों को भारी पड़ गया। सभी के खिलाफ रेलवे एक्टर के तहत आरपीएफ कार्रवाई कर रही है। हिरासत में लिए गए यात्रियों में गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया निवासी रजनीश कुमार, जयप्रकाश नगर निवासी शकील अंसारी, पचरूखी थाना क्षेत्र के तिलोता रसूलपुर निवासी विशाल कुमार राम, सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के बालेसर निवासी घर भरन मांझी व मुजफ्फरपुर जिले के काटी थाना क्षेत्र के गोसाई टोला कटी निवासी विनय पासवान शामिल है। आरपीएफ ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक मयंक भूषण तिवारी, कांस्टेबल विजय कुमार यादव, उपेंद्र मिश्रा जांच पड़ताल कर रहे थे। तभी प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी गाड़ी संख्या 15028 मौर्य एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में अवैध रूप से यात्रा कर रहे कई लोग दिखायी दिए। जांच के दौरान कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। वहीं, दूसरी तरफ अवैध वेंडरों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गयी है। प्लेटफार्म नंबर एक पर गाड़ी संख्या 15048 के आगमन पर एक कोच में खाद्य पदार्थ बेचते एक युवक को देखा गया। युवक के पूछताछ करने पर उसके पास कोई वैद्य कागजात नहीं दिखाया गया। इसके बाद सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के ससना निवासी संतोष कुमार गुप्ता को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।