दो चरणों में काउंसलिंग के बाद भी नहीं भरी पॉलिटेकनिक कॉलेज में सीट
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।डॉक्टर के नही रहने से मरीज रहे परेशानडॉक्टर के नही रहने से मरीज रहे परेशानडॉक्टर के नही रहने से मरीज रहे परेशान
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सिसवन प्रखंड के बावनडीह स्थित पॉलिटेकनिक कॉलेज में सत्र 2024-23 के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। कॉलेज में दो वर्षीय कोर्स के लिए 50 सीट है। वहीं तीन वर्षीय कोर्स के लिए ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया काउंसलिंग के साथ चल रही है। तीन वर्षीय कोर्स के लिए सिविल, मेकैनिकल, कम्पयटूर, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक संकाय में नामांकन के लिए दो चरणों में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अभी सीट रिक्त है। अभी भी 33 सीट रिक्त हैं, जिन पर नामांकन होना बाकी है। रिक्त सीटों को भरने के लिए तीसरे चरण में 26 अगस्त से एक सितंबर तक होने वाली काउंसलिंग को तकनीकी कारणों से विभाग द्वारा स्थगित कर दिया गया है, नई तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी। कॉलेज के प्राध्यापक व काउंसलिंग प्रभारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि दो चरणों की काउंसलिंग के बाद भी सिविल में 126 सीट में चार सीट रिक्त रह गई है। इसी प्रकार से मेकैनिकल में 63 में 5, कम्पयूटर में 11 में 5, इलेक्ट्रिकल में 11 में 5 व इलेक्ट्रॉनिक में 63 में 14 सीटों पर नामांकन होना अभी शेष है। जिन सीट पर काउंसलिंग के बाद नामांकन हो गया है, वहां वर्ग संचालित हो रहा है। काउंसलिंग प्रभारी ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण होकर नामांकन लेते हैं, उनका दो वर्षीय कोर्स के लिए प्रथम वर्ष में नामांकन लिया जाता है। वहीं जो बारहवीं या आईटीआई करके आते हैं, उनका सीधे द्वितीय वर्ष में नामांकन लिया जाता है। यह डिप्लोमा कोर्स कहलाता है। बावनडीह पॉलिटेकनिक कॉलेज में अन्य जिले के छात्र आकर कर रहे पढ़ाई सिसवन प्रखंड के बावनडीह स्थित पॉलिटेकनिक कॉलेज में राज्य के विभिन्न जिले से आकर छात्र-छात्राएं तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रवीण प्रचौरी ने बताया कि पॉलिटेकनिक कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही सभी प्रकार की सुविधाएं छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही है। यहां लड़कियों के लिए एक व लड़कों के लिए दो हॉस्टल है। इसके अलावा आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रयोगशाला, लाईब्रेरी, कैंटिन व एक्सट्रा एक्टिविट के लिए अत्याधुनिक सभागार भी है। इसके अलावा खेलकूद के लिए सुसज्जित मैदान भी है। प्राचार्य ने बताया कि बच्चों को तकनीकी शिक्षा में पूरी तरह से निपुर्ण करना कॉलेज प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।