ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के लिए निजी एजेंसी चयनित
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कि इस कार्य में गति लाने के लिए जिले में एक निजी एजेंसी का चयन किया गया है। इससे ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनने के कार्य में गति आएगी।...
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला परिवहन कार्यालय के कार्यों की समीक्षा के लिए शनिवार को डीएम के कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा शीघ्रता से निष्पादन करने का आदेश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि इस कार्य में गति लाने के लिए जिले में एक निजी एजेंसी का चयन किया गया है। इससे ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनने के कार्य में गति आएगी। चयनित एजेंसी के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा करने का निर्देश भी दिया गया। अगर एजेंसी अपने कार्यों में लापरवाही बरतती है, तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना व मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा करते हुए कार्य को गति प्रदान करने का निर्देश दिया। बताया कि जिले में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ पाने हेतु इच्छुक लाभार्थी 15 अक्टुबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रित को मुआवजा का अनुदान राशि शीघ्र भुगतान करने एवं लम्बित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निदेश दिया गया। बस स्टॉप के निर्माण के संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शेष बचे हुए बस स्टॉप का निर्माण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। डीएम ने परिवहन कार्यालय द्वारा की गई राजस्व वसूली का भी जायजा लिया। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी को शत प्रतिशत राजस्व वसूली करने हेतु निर्देश दिया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी,सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी समेत परिवहन विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।