Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानDevotees Flock to Jagat Janani Maa Durga Pandal for Divine Darshan

पट खुलने के बाद पूजा पंडालों में सिंदूर का वितरण

महाराजगंज में शनिवार को विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा का पट विधिवत खुल गया। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। नवरात्रि में सिंदूर का वितरण किया गया, जिसे महिलाएं मां को चढ़ाने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 10 Oct 2024 03:59 PM
share Share

महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय व आसपास में शनिवार को विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित जगत जननी मां देवी दुर्गा का पट विधिवत पूजन के बाद खुल गया। मां के पट खुलते ही दिव्य दर्शन को ले श्रद्धालुओं की कतार लग गई। मां का पट खुलने के बाद पूजा पंडालों में सिंदूर का वितरण किया जा रहा था। दर्शन करने पहुंची महिलाओं ने बताया कि नवरात्र में कलश स्थापना के बाद मां को चढ़ाने तक हमलोग सिंदूर नहीं लगाती हैं। मां को चढ़ने के बाद प्रसाद के रूप में मिले सिंदूर को सात दिन बाद लगाकर अखंड सौभाग्य का वरदान मां से मांगती है। इस बीच सभी पंडालों के समक्ष भक्त करबद्ध होकर मां के दर्शन को लालायित थे। शहर के शहीद स्मारक व नई मठ पसनौली में मां का पट शुक्रवार की संध्या में खुल गया था। इसके पूर्व बेलवा निमंत्रण के बाद मां को लाने भक्त हाथी लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पूरा वातावरण मां के जयकारे से गूंज उठा। शहर से लेकर तक दूधिया रोशनी में नहा उठा। पूजा पंडालों के आसपास की गई सजावट दर्शकों को आकर्षित कर रही थी। नगर के राजेंद्र चौक पर आचार्य प्रेम प्रकाश मिश्रा, नखास चौक पर आचार्य रास बिहारी उपाध्याय, नई मठ पसनौली में आचार्य अनिल तिवारी, पकवा इनार पर शैलेंद्र चौबे, शहीद स्मारक परिसर में शैलेश उपाध्याय, शिव मंदिर सिहौता में विक्की मिश्रा व बंगरा गांव में काली मंदिर परिसर के पूजा पंडाल में वाराणसी के आचार्य अमित कुमार तिवारी के वैदिक मंत्रोचार के बीच मां का पट खोला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें